संवाददाता : गोड्डा, झारखंड
गोड्डा जिले के ललमटिया थाना क्षेत्र में ईसीएल राजमहल कोल परियोजना से केबल चोरी का मामला सामने आया है। 14 जुलाई की रात तेलझारी के पास ईसीएल खनन क्षेत्र से केबल तार चोरी की घटना हुई थी। ईसीएल अधिकारियों की शिकायत पर ललमटिया थाने में मामला दर्ज किया गया।
थाना प्रभारी रौशन कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने पहाड़पुर इलाके में छापेमारी की। तालझारी जंगल से पुलिस ने 105 किलो तांबा और एल्युमिनियम के तार बरामद किए। थाना प्रभारी ने बताया कि बरामद तार की कीमत एक लाख रुपये से अधिक है।
पुलिस ने पहाड़पुर गांव के 40 वर्षीय संतलाल हेंब्रम को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से चोरी के औजार भी मिले हैं। इनमें 3 आरी फ्रेम, 2 सलाई रेंच, 3 कचिया, 2 छुरी, 11 आरी चाकू और एक धार करने वाली प्लेट शामिल है। छापेमारी में पुलिस अवर निरीक्षक अंकित कुमार झा, अश्वनी कुमार सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे।
Post a Comment