संवाददाता : गोड्डा, झारखंड
गोड्डा जिले के ललमटिया थाना क्षेत्र में गुरुवार की सुबह पुलिस ने एक गिट्टी लोड ट्रक को जब्त किया है। बताया जा रहा है कि ट्रक में लदे सामान को लेकर वैध कागजात नहीं थे, जिससे मामला संदेहास्पद हो गया। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है और प्राथमिकी (FIR) दर्ज करने की प्रक्रिया जारी है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, यह ट्रक सुबह नो इंट्री के समय में गुजर रहा था, जब पुलिस ने नियमित जांच के दौरान उसे रोका। ट्रक चालक से पूछताछ की गई, लेकिन वह संतोषजनक जवाब नहीं दे सका और ट्रक के दस्तावेज भी अधूरे पाए गए। इसके बाद पुलिस ने ट्रक को जब्त कर थाने ले आई।
प्राथमिक जांच में यह आशंका जताई जा रही है कि ट्रक में ओवरलोडिंग, अवैध खनिज, या बिना बिल का माल हो सकता है। हालांकि अभी तक इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है।
महागामा एसडीपीओ चंद्रशेखर आज़ाद ने बताया कि मामले की जांच की जा की जा रही है। एफआईआर दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।”
स्थानीय लोगों का कहना है कि इस क्षेत्र से कई बार टर्क पर ओवर लोड चिप्स लोड कर आवाजाही होती रही है, लेकिन इस बार पुलिस की सतर्कता से मामला पकड़ में आया है।
Post a Comment