संवाददाता : गोड्डा, झारखंड
अगस्त तक प्रतिदिन स्पेशल ट्रेन, देवघर जाने वाले श्रद्धालुओं को मिलेगी राहत
श्रावणी मेला के दौरान गोड्डा के श्रद्धालुओं के लिए रेल प्रशासन ने विशेष व्यवस्था की है। गोड्डा- देवघर,जसीडीह के बीच मेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेन (संख्या 03149/03150) 11 जुलाई से 9 अगस्त तक चलेगी। यह ट्रेन प्रतिदिन एक फेरा लगाएगी।
जसीडीह से ट्रेन दोपहर 1:00 बजे रवाना होगी। यह देवघर, मोहनपुर, हंसडीहा और पोड़ैयाहाट होते हुए शाम 2:50 बजे गोड्डा पहुंचेगी। वापसी में यह ट्रेन गोड्डा से दोपहर 3:00 बजे चलकर शाम 5 बजकर 5 मिनट पर जसीडीह पहुंचेगी।
हर साल गोड्डा, बांका और भागलपुर से हजारों श्रद्धालु बाबा बैद्यनाथ धाम जलार्पण के लिए जाते हैं। इस मेमू स्पेशल ट्रेन से उनकी यात्रा सुगम होगी। स्थानीय व्यापारियों को भी सावन माह में आवागमन में सहूलियत मिलेगी।
वर्तमान में गोड्डा से देवघर के लिए दो नियमित ट्रेनें चल रही हैं। पहली ट्रेन दोपहर 1 : 15 बजे की पैसेंजर स्पेशल और दूसरी ट्रेन शाम 5:00 बजे की इंटरसिटी एक्सप्रेस चल रही है। यह मेमू स्पेशल ट्रेन यात्रियों के लिए तीसरा विकल्प होगी। ताकि देवघर जाने वाले श्रद्धालुओं को आवागमन में किसी तरह की परेशानी से न गुजरना पड़े। गोड्डा से देवघर, जसीडीह के लिए स्पेशल ट्रेन मिलने के बाद गोड्डा के लोगों में खुशी देखी जा रही है।
Post a Comment