संवाददाता : गोड्डा, झारखंड
गोड्डा जिले की राजमहल कोल परियोजना ललमटिया से सटे बोआरीजोर मुख्य सड़क जानलेवा साबित हो सकती है। हर दिन कोई न कोई हादसा इस जर्जर सड़क पर देखने को मिल रहा है। ललमटिया की ओर से जा रहा एक टोटो गहरे गड्ढे में जमा कीचड़ में पलट गया। गनीमत रही कि कोई हताहत नहीं हुआ। वहीं महागामा की ओर से आ रहा एक खाली ट्रक भी उसी गड्ढे में फंस गया, जिससे घंटों भर मुख्य मार्ग जाम रहा। राहगीरों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा।
सड़क किनारे ईसीएल खनन का दृश्य
ईसीएल क्षेत्र के ललमटिया से भेरंडा तक की सड़कें अब चलने लायक नहीं रहीं। खनन इतना बढ़ गया है कि सड़क का कुछ हिस्सा अब खदान में तब्दील होता दिख रहा है। सड़क दो भागों में फटने लगी है और लोग डर के साये में सफर करने को मजबूर हैं।
ट्रक ड्राइवर संतोष कुमार ने बताया कि यहां सालों से करीब 2 किलोमीटर की सड़क में गड्ढे बने हुए हैं। हर दिन कोई न कोई गाड़ी फंसती है। जेसीबी से गाड़ी निकालने के चार से पांच हजार रुपये लगते हैं, ये अब कमाई का जरिया बन चुका है। शायद इसी कारण सड़क अब तक नहीं बनी।
हालात ऐसा हैं कि न तो ईसीएल अधिकारी ध्यान दे रहे हैं, न ही जिला प्रशासन कोई ठोस कदम उठा रहा है। जनप्रतिनिधि भी चुप्पी साधे हुए हैं।अब देखना यह है कि जिम्मेदार कब जागते हैं, या कोई बड़ी दुर्घटना होने का इंतज़ार कर रहे हैं।
Post a Comment