मोकलचक में सांसद ने पीड़ित परिवार को दी सांत्वना
संवाददाता - गोड्डा, झारखंड
गोड्डा जिले के बसंतराय थाना क्षेत्र के मोकलचक गांव में हाल ही में घटित ऋषि हत्याकांड ने पूरे क्षेत्र में सनसनी फैला दी थी। इस दुखद घटनाक्रम के बाद गोड्डा लोकसभा क्षेत्र के सांसद निशिकांत दुबे गुरुवार को बसंतराय थाना क्षेत्र के मोकलचक गांव पहुंच कर पीड़ित परिवार से मिले और कातिल को सलाखों के पीछे पहुंचाने का भरोसा दिलाया। पीड़ित परिवार को भरोसा दिलाया कि वे तब तक चैन से नहीं बैठेंगे, जब तक अपराधियों को जेल के अंदर नहीं पहुंचा दिया जाता। उन्होंने पीड़ित परिवार के लिए आर्थिक मदद भी दिया और अपराधियों को सजा मिलने तक पूरे परिवार की सुरक्षा की मांग प्रशासन से की।
पिछले दिनों बसंतराय थाना क्षेत्र के सांचपुर सांखी गांव के नजदीक सुंदर नदी किनारे बबुल के पेड़ में लटकते शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई थीं ।मृतक की पहचान बसंतराय प्रखंड अंतर्गत सांचपुर सांखी पंचायत के मोकलचक गांव निवासी मनोज सिंह के पुत्र ऋषि कुमार के रूप में हुई थी। मृतक के पिता ने बताया कि घटना तिथि की पूर्व रात्रि 10 बजे के आसपास उनके पुत्र ऋषि कुमार के दोस्त द्वारा फोन पर गाड़ी चलाने के नाम पर बुलाया गया। बुधवार को अहले सुबह उसके दोस्त द्वारा फोन पर बताया जाता है कि उनके घर के कुछ दूरी पर नदी किनारे ऋषि कुमार का शव बबुल के पेड़ से लटक रहा है। ऋषि कुमार के गले में फंदे का निशान दिखाई दे रहे थे। परिजनों का कहना था पहले उसे बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया । उसके बाद गमछा के फंदे के सहारे शव पेड़ में लटका दिया गया । मृतक के पिता के द्वारा बसंतराय थाना में लिखित आवेदन दिया गया है।
Post a Comment