संवाददाता : गोड्डा, झारखंड
झारखंड के गोड्डा जिले में एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया है। ललमटिया थाना क्षेत्र के गोरखपुर पहाड़ में 20 वर्षीय पार्वती हेंब्रम का शव एक पेड़ से लटका मिला।
मृतका की मां मयबीटी मरांडी के अनुसार, पार्वती की शादी 2023 में गोरखपुर निवासी प्रकाश मुर्मू से हुई थी। पिछले पांच महीने से ससुराल पक्ष उनकी बेटी से झगड़ा और मारपीट कर रहा था। इस कारण पार्वती फरवरी से अपने मायके में रह रही थी।
10 जून को ससुराल वाले पार्वती को वापस ले गए। शुरुआती 8 दिन सब ठीक रहा, लेकिन 19 जून की शाम से वह लापता हो गई। ससुराल पक्ष ने थाने में कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई। रात करीब 7 बजे पार्वती का शव गोरखपुर पहाड़ में मिला।
ललमटिया थाना प्रभारी रौशन कुमार सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए गोड्डा सदर अस्पताल भेजा जा रहा है। मौत की वजह पोस्टमार्टम रिपोर्ट से स्पष्ट होगी। परिजनों की तरफ से औपचारिक शिकायत मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
Post a Comment