संवाददाता - गोड्डा, झारखंड
गोड्डा जिला मुख्यालय समेत जिले के ग्रामीण अंचलों में नशा के सौदागरों का धंधा तेज होता जा रहा है। युवा वर्ग नशा की चपेट में आकर अपनी जिंदगी तबाह कर रहे हैं। वर्तमान पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार के निर्देश पर विभिन्न थाना की पुलिस नशे के सौदागरों के खिलाफ अभियान चलाए हुए है। जिला मुख्यालय में ब्राउन सुगर का कारोबार लंबे अरसे से जारी है। गोड्डा नगर थाना की पुलिस ने एक बार फिर कार्रवाई करते हुए शुक्रवार को ब्राउन सुगर का सेवन एवं खरीद- बिक्री करने के आरोप में तीन युवकों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार अवैध मादक पदार्थ के विरुद्ध लागातार छापामारी के क्रम में नगर थाना की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर नहर चौक स्थित गायत्री मंदिर के पीछे तीन लड़कों को ब्राउन सुगर का सेवन एवं अवैध रूप से खरीद बिक्री करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। ब्राउन सुगर के सेवन एवं खरीद बिक्री के आरोप में गिरफ्तार युवकों के नाम राकेश कुमार (27), पिता अनिल यादव, वर्तमान पता मोहल्ला गोढी, सोनु कुमार ( 23), पिता शालीग्राम यादव, साकिन गोढ़ी, दोनों थाना गोड्डा नगर एवं ओम कुमार ( 21), पिता दामोदर कुमार झा, ग्राम अमलो फसिया, थाना मोतिया ओपी है। गिरफ्तार युवकों के पास से कुल 08 ग्राम ब्राउन सुगर एवं तीन मोबाइल बरामद किया गया है। इस संबंध में गोड्डा नगर थाना कांड संख्या 120/2025 दिनाक 20.06.2025 धारा 22, 25, 27ए, 29 एनडीपीएस एक्ट में कांड अंकित किया गया है।
अपराधिक इतिहासः
राकेश कुमार, पिता अनिल यादव नशा के सेवन एवं कारोबार के आरोप में पहले भी जेल जा चुका है। इसके विरुद्ध गोड्डा नगर थाना कांड संख्या 257/22, दिनांक 17.09.22, धारा- 20बी, 22बी एनडीपीएस एक्ट दर्ज है।
कौन-कौन थे छापामारी दल में शामिल
छापामारी दल में ऋषि राज, अंचल अधिकारी, गोड्डा सदर, पुलिस निरीक्षक सह नगर थाना प्रभारी दिनेश कुमार महली, नगर थाना के पुलिस अवर निरीक्षक रोहित कुमार यादव, भोलानाथ दास, रामदेव वर्मा, अशोक कुमार दुबे एवं सहायक अवर निरीक्षक गौरव कुमार शामिल थे।
Post a Comment