संवाददाता : गोड्डा, झारखंड
गोड्डा रेलवे स्टेशन से एक नई साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन की शुरुआत होगी। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इस नई ट्रेन सेवा की घोषणा की है। यह ट्रेन गोड्डा से देवघर होते हुए खाटू श्याम, सलासर और अजमेर तक जाएगी।
गोड्डा से प्रथम ट्रेन हमसफर एक्सप्रेस दिल्ली तक चलती है। वर्तमान में गोड्डा से देश की राजधानी, बिहार, झारखंड, बंगाल, उत्तर प्रदेश और राजस्थान समेत विभिन्न स्थानों के लिए 14 ट्रेनें चल रही हैं।
गोड्डा के सांसद निशिकांत दुबे ने एक्स पर इस नई ट्रेन की जानकारी दी है। यह गोड्डा से चलने वाली 15वीं ट्रेन होगी। इससे धार्मिक स्थलों की यात्रा करने वाले श्रद्धालुओं को सीधी रेल सुविधा मिलेगी।
बीजेपी जिला अध्यक्ष संजीव मिश्रा के अनुसार ट्रेन की समय सारिणी जल्द ही जारी की जाएगी। गोड्डा सांसद प्रतिनिधि कृष्ण कन्हैया ने कहा कि इतने कम समय में 15वीं साप्ताहिक ट्रेन की शुरुआत गोड्डा के लिए सौभाग्य की बात है। इस ट्रेन से अजमेर, खाटूश्याम और सलासर जाने वाले यात्रियों को सुविधा होगी।
Post a Comment