अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद गोड्डा जिले की संगठनात्मक, कार्यक्रमात्मक , छात्रा कार्य विस्तार और छात्र गर्जना के व्यापक चर्चा हेतु   शिवसागर गार्डन, महागामा में बैठक संपन्न की गई। बैठक में अभाविप झारखंड के प्रांत संगठन मंत्री निलेश कटारे ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि विद्यार्थी परिषद विश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन है जो  राजनीति नही राष्ट्रनीति की बात करता है। अभाविप कॉलेज कैंपस तक ही सीमित नहीं अपितु समाज में फैले तमस को मिटाने का कार्य करती है। 


विद्यार्थियों के जीवन में राष्ट्र प्रेम की ज्वाला जगाने की कार्य करती है। श्री कटारे ने छात्र शक्ति को विद्यार्थी परिषद से जुड़ने का आह्वान करते हुए कहा कि  ज्ञान, शील, एकता के भाव से आच्छादित विद्यार्थी परिषद का अभिन्न अंग बन एक भारत, सशक्त भारत बनाने में अपना अद्वितीय योगदान सुनिश्चित करें। बैठक में विभाग संयोजक सुमित कुमार, जिला संयोजक सुमित मंडल, नगर उपाध्यक्ष रंजित कुमार, नगर सह मंत्री मणि राउत, सूरज पोद्दार, रुचि कुमारी, सानिया कुमारी, शिवम शर्मा, सुधांशु निगम सहित अन्य अभाविप कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post