संवाददाता : योगेश सिंह ( गोड्डा, झारखंड ) 

दुर्गा पूजा मेला को लेकर बीते दिन रविवार को मेहरमा थाना परिसर में प्रखंड विकास पदाधिकारी सह अंचलाधिकारी अभिनव कुमार,मेहरमा प्रभाग के इंस्पेक्टर हरि किशोर मंडल एवं थाना प्रभारी नीतीश अश्विनी के नेतृत्व में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। वहीं थाना प्रभारी नीतीश अश्विनी ने सभी पूजा समितियों से मेला में सफेद टी-शर्ट में बीस वोलेंटियर को स्वघोषणा पत्र भरकर जमा करने का दिशा-निर्देशित किया। जहां थाना प्रभारी नीतीश अश्विनी ने कहा कि तय समय के अंदर प्रतिमा का विसर्जन करें,तथा डीजे का पूर्ण रूप से प्रतिबंध रहेगा।

मेला में किसी भी तरह की अशांति व्यवस्था फैलाने वाले लोगों पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी। असमाजिक तत्व पर प्रशासन की हमेशा नजर रहेगी।मेला में किसी भी तरह की विधि व्यवस्था खराब होने पर तुरंत इसकी सूचना 112 पर देने पर स्थानीय प्रशासन के द्वारा तुरंत पहुंचा जाएगा। अग्निशमन की व्यवस्था मेला समितियों के द्वारा अनिवार्य रूप से किया जाए। पूजा पंडालों एवं मेला में सीसीटीवी कैमरे की उपलब्धता हो।इस मौके पर एस आई विधान चंद्र पटेल, बिरेंद्र कुमार झा, एएसआई अनिल कुमार, खालिद अहमद, बलराम कुशवाहा, कांग्रेस पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष नरेंद्र शेखर आजाद, पूर्व मुखिया जय प्रकाश साह,ललन कुमार सिन्हा,विजय चौबे सहित विभिन्न दुर्गा पूजा मेला के तमाम समिति के सदस्य एवं जनप्रतिनिधि मौजूद थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post