राज्य की राजनधानी रांची में रविवार को हुए छात्र गर्जना कार्यक्रम सह काला दस्तावेज विमोचन में अभाविप के प्रदेश मंत्री सौरभ झा ने विशाल युवा तरुनाई को संबोधित करते हुए कहा कि आज की वर्तमान सरकार को मइयां सम्मान योजना नहीं मइयां बचाओ योजना कार्यक्रम करने की आवश्यकता है क्योंकि जिस प्रकार झारखण्ड में पिछले 5 वर्षों में बेटी, बहन और महिलाओं के इज्जत आबरू के साथ निर्ल्लज तरीके से खिलवाड़ किया गया है, वह झारखण्ड की सत्ता के लिए शर्म करने की बात है।
जिस प्रकार से संथाल परगना का डेमोग्राफी तेजी से चेंज हो रहा है। लव जिहाद, लैंड जिहाद की आड़ में झारखंडी अस्मिता और संस्कृति को अंदर ही अंदर सरकारी संरक्षण प्रदानकर खोखला करने का काम किया जा रहा है उससे झारखंड को बचाने का का काम परिषद कार्यकर्ता ही करेंगे।
कार्यक्रम में हजारों की संख्या में युवा,युवतियां उपस्थित रही।।
Post a Comment