गोड्डा : अखिल भारतीय विद्यार्थी महागामा नगर इकाई द्वारा 
कोलकाता के मेडिकल कॉलेज में रेप के बाद हुई हत्या को लेकर ब्लॉक परिसर में शांति पूर्ण धरना प्रदर्शन किया गया। मौजूद अभाविप विभाग संयोजक सुमित कुमार ने कहा की ऐसी घटना का घट जाना अपने आप में शर्मशार होने वाली बात है। मैं ममता बनर्जी से कहना चाहता हूं कि अगर आप भी इंसान हैं और दिल आपका सही जगह है तो, फिर भी अगर इसके बाद भी आपके मन में थोड़ी सी भी शर्म नहीं है तो आपका औरत होने पर एक सवालिया निशान है ।



किसी पार्टी विशेष पर निशाना साधना मेरा मकसद नहीं है पर हां आपने कोई मौका भी नहीं छोड़ा इसलिए बोलना मजबूरी हो गई । अभी तक चुप था और मेरी तरह ही और भी बहुत लोग चुप होंगे क्योंकि ये उनका निजी मसला नहीं है और यही कारण है कि आप तमाशे दिखा रही हो और सब मौन हो के देख रहे हैं । पर अब और नहीं अपना अच्छा बनने का मुखौटा उतारिए और वाकई में अच्छा बनकर दिखाइए क्योंकि अच्छा बनना और अच्छा होना दो अलग बातें हैं ।


सरकार को भी आकर रोड पे आकर आंदोलन करना पड़े तो इससे शर्म की बात और क्या ही हो सकती हैं। ये वही मुख्यमंत्री साहिबा हैं जो अपने वोट बैंक को लेकर हिंदू मुस्लिम में हिंसा तो भड़का सकती है पर एक महिला को न्याय दिलवाने के लिए इन्हें सड़क पर मोमबत्ती लेकर आना पड़ा ! सच में? क्या वाकई में इतनी कमजोर है आपकी सरकार ? अगर है तो इस्तीफा देकर मजबूत हाथों में दे दीजिए ये दिखावा क्यों ? कोलकाता के डॉक्टर की असामयिक मृत्यु के लिए न्याय होना चाहिए। हम चिकित्सा समुदाय  के साथ खड़े हैं। मांग धरना प्रदर्शन में जिला संयोजक सुमित मंडल, जिला सोशल मीडिया प्रभारी रोशन शुक्ला ,नगर सह मंत्री मणि राउत, नगर सह मंत्री दीपशिखा कुमारी , सानिया कुमारी, रूचि कुमारी सूरज कुमार शिवम शर्मा, आर्यन कुमार ,मनीष कुमार, सुधांशु निगम सहित दर्जनों छात्र-छात्राओं की उपस्थिति रही।

Post a Comment

Previous Post Next Post