अभाविप महागामा नगर इकाई द्वारा आम विद्यार्थी को साथ लेकर पश्चिम बंगाल के कोलकाता के मेडिकल कॉलेज में महिला डॉक्टर की रेप के बाद हुई हत्या को लेकर केंडल मार्च दुर्गा मंदिर से बसुआ चौक तक निकाला गया। उपस्थित अभाविप के विभाग संयोजक सुमित कुमार ने कहा की इस घटना को सुनने के बाद हम सभी के रोंगटे खड़े हो गए और आँखों में आंसू भर आए, इतनी दरिंदगी और हैवानियत हुई कोलकाता की महिला डॉक्टर के साथ।
ममता बनर्जी जी आप ख़ुद महिला हैं आप तो अच्छे से समझेंगी इनका दर्द। महिला मुख्यमंत्री और आपके ही राज में महिलाएँ सुरक्षित नहीं हैं? फिर ये न्याय की क़िससे उम्मीद की जाए? वही योगा सिंह ने कहा कि सरकार को भी आकर रोड पे आकर आंदोलन करना पड़े तो इससे शर्म की बात और क्या ही हो सकती हैं। ये वही मुख्यमंत्री साहिबा हैं जो अपने वोट बैंक को लेकर हिंदू मुस्लिम में हिंसा तो भड़का सकती है पर एक महिला को न्याय दिलवाने के लिए इन्हें सड़क पर मोमबत्ती लेकर आना पड़ा ! सच में? क्या वाकई में इतनी कमजोर है आपकी सरकार ? अगर है तो इस्तीफा देकर मजबूत हाथों में दे दीजिए ये दिखावा क्यों ?
केंडल मार्च में सुमित मंडल, संजय चौबे, रौशन शुक्ला, आकाश कुमार , शिवम चौबे, रिम्मी कुमारी, मुस्कान कुमारी, सुधांशु निगम ,शिवम कुमार सहित दर्जनों विद्यार्थी उपस्थित रहे।
Post a Comment