गोड्डा पुलिस अधीक्षक नाथू सिंह मीणा के निर्देश पर मंगलवार को ललमटिया थाना प्रभारी प्रदीप दास के नेतृत्व में वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। अपराध नियंत्रण और यातायात नियमों के अनुपालन हेतु ललमटिया पुलिस के द्वारा थाना क्षेत्र के चित्रकोठी के समीप वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। वाहन चेकिंग अभियान के दौरान मुख्य मार्ग से होकर आने जाने वाले छोटी बड़ी वाहनों को रोककर कागजातों की जांच करने के साथ ही वाहनों पर सवार लोगों की भी तलाशी ली गई। 


जिले में सड़क दुर्घटना लागतार हो रही थी। जिसे देखते हुए अब पुलिस अपनी सक्रियता बढ़ा दी है। जांच के दौरान पुलिस के द्वारा फोर व्हीलर वाहनों के अंदर और बाहर बारीकी से जांच की साथ ही बाइक की डिक्की की भी जांच की गई। जहां दर्जनों बाइक का चालान लिख कर डीटीओ ऑफिस भेज दिया गया है। साथ ही वाहन पर सवार ट्रिपल लोड बाइक सवार को समझा बुझा कर छोड़ दिया गया। थाना प्रभारी प्रदीप कुमार दास ने बताया कि अपराध नियंत्रण व सुरक्षा को लेकर थाना क्षेत्र में वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा है। इस दौरान चार पहिया व दो पहिया वाहनों की जांच की गई।

Post a Comment

Previous Post Next Post