20 अगस्त 2024 को भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी जी की 80वीं जयंती जिला कांग्रेस कार्यालय गोड्डा में मनाया गया जिसकी अध्यक्षता दिनेश प्रसाद यादव कर रहें थे कार्यकर्म के दौरान झारखंड कृषि मंत्री / महागामा विधायक श्रीमती दीपिका पांडे सिंह मुख्य रूप से उपस्थित थी, सर्वप्रथम स्वर्गीय राजीव गांधी जी के चित्र पर पर माल्यार्पण कर जिला अध्यक्ष दिनेश प्रसाद यादव के नेतृत्व में जिला कांग्रेस कमेटी गोड्डा के द्वारा पदयात्रा सुरु किया गया हैं, यात्रा जिला कांग्रेस कार्यालय हटिया चौक से प्रारंभ होकर अशोक स्तंभ/गांधी मैदान गोड्डा तक गई यात्रा के माध्यम से राजीव गांधी जी के आदर्शों एवं आधुनिक भारत के निर्माण में उनके अविस्मरणीय योगदान को आम जनता के बीच प्रचारित किया किया गया।
यात्रा के दौरान दिनेश प्रसाद यादव ने राजीव गांधी के किए गए कार्यों का उल्लेख करते हुए कहा भारत रत्न एवं पूर्व प्रधानमंत्री स्व.राजीव गांधी जी की 80 वीं जयंती पर उन्हें शत-शत नमन कर्ता हूं और उनके कहे हुए कुछ बातों को हमें अनुसरण करना चाहिए भारत एक प्राचीन देश हैं और स्व राजीव जी का एक सपना था भारत को मजबूत, स्वतंत्र, आत्मनिर्भर और दुनिया के सभी देशों में से प्रथम रैंक में लाना और आत्म बनाना उनका सपना रहा था दिनेश यादव ने कहा हर व्यक्ति को इतिहास से सबक लेना चाहिए। हमें यह समझना चाहिए कि जहां कहीं भी आंतरिक झगड़े और देश में आपसी संघर्ष हुआ है, वह देश कमजोर हो गया है। इस कारण, बाहर से खतरा बढ़ता है। देश को ऐसी कमजोरी के कारण देश बड़ी कीमत चुकानी पड़ती है।
वहीं राजीव मिश्रा जी ने कहा 40 साल की उम्र में देश के सबसे युवा और देश के नौवें प्रधानमंत्री होने का गौरव इस लौह-पुरुष को हासिल है. ‘आधुनिक भारत’ के शिल्पकार कहे जाने वाले स्वर्गीय राजीव गांधी ने ही देश में पहली बार तकनीक को प्राथमिकता दी थी और इसी ने ‘राजीव गांधी कम्प्यूटर साक्षरता मिशन’ को जन्म दिया. अपने शासन काल में जिस कम्प्यूटर को व्यापक तौर पर इस्तेमाल करने के लिए उन्हें विरोध झेलना पड़ा वही आज देश की असली ताकत बना हुआ है. अगर हम देश में राजीव गांधी को ‘कम्प्यूटर क्रांति’ का जनक कहें तो गलत नहीं होगा ।उपाध्यक्ष राजीव मिश्रा, ज्योतिन्द्र झा,अकबर अली,कुंदन ठाकुर, सुशीला देवी, सुमित कुमार, अभय जायसवाल,मनिष सिकदार,तापस घोषाल,विकाश सिंह, शशि यादव, राकेश रौशन, आलमगीर आलम,इरफान काजी, ब्रह्मदेव महतो, इकबाल अंसारी,नवल साह,निर्मल साह, जुगनू अली, प्रियव्रत झा, महबूब अंसारी , मोहम्मद खुर्शीद आलम, आदि मौजूद थे ।
Post a Comment