गोड्डा जिला के बोआरीजोर प्रखंड अंतर्गत बुधवार को राजाभीठा पंचायत क्षेत्र के ग्राम छोटा केन्दुआ में पी सी सी पथ और  कुशबिला पंचायत अंतर्गत ग्राम केड़ो बाजार हाई स्कूल में चारदीवारी घेराबंदी कार्य हेतु भूमि पूजन एवं शिलान्यास किया गया, जिसमें क्षेत्रीय अध्यक्ष सह 20 सूत्री उपाध्यक्ष एवं केन्द्रीय कमिटी के सदस्य तालाबाबु हांसदा, राजाभीठा पंचायत अध्यक्ष  मनोज हांसदा , कुशबिला पंचायत अध्यक्ष सह मुखिया महेन्द्र किस्कु, ग्राम केड़ो बाजार के दुर्गा मंदिर पूजा समिति अध्यक्ष गयाराम सेन, और पंचायत के सभी पदाधिकारीगण और सक्रिय कार्यकर्ता उपस्थित थे।


क्षेत्रीय अध्यक्ष श्री तालाबाबु हांसदा ने सभी को अपनी मंतव्य और सरकार की उपलब्धि को विस्तारपूर्वक जानकारी दी। साथ ही साथ सरकार के द्वारा चलाए जा रहे झारखंड मुख्यमंत्री मैइंया सम्मान योजना के बारे में भी विस्तृत जानकारी दी, और कहा कि जितने भी माताओं ने ऑनलाइन आवेदन किए हैं सबका खाता मे पैसा आना चालू हो गया है, इसके साथ साथ आने वाले विधान सभा चुनाव के बारे में भी विस्तृत जानकारी दी और अपने JMM पार्टी के चुनाव चिह्न तीर धनुष छाप पर वोट करने के लिए भी आग्रह किया ताकि बचा हुआ जो भी काम हैं उसको माननीय मुख्यमंत्री के द्वारा पूरा किया जाएगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post