अभियुक्त के पास से एंड्रॉयड मोबाईल, सीम, डेविड एवं क्रेडीट कार्ड, फर्जी ज्वाईनिंग लेटर आदि हुआ बरामद
गोड्डा : पुलिस अधीक्षक अनिमेष नैथानी के तकनीकी शाखा से रविवार 01 सितंबर की सुबह सूचना प्राप्त हुई कि महागामा थाना क्षेत्र अन्तर्गत प्रतिबिम ऐप पोर्टल के माध्यम से दो मोबाईल नंबर क्रमशः 8434993670 एवं 9326053670 से साइबर ठगी किया जा रहा है। सूचना के आधार पर थाना प्रभारी महागामा एवं थाना प्रभारी हनवारा के संयुक्त रूप छापामारी कर प्राप्त सूचना एवं टॉवर लोकेशन के आधार पर महागामा थाना अन्तर्गत ग्राम रामचन्द्रपुर से दीनबंधु सिंह के निशानदेही के आधार पर ग्राम नया नगर से मो० जफीर, उम्र करीब 46 वर्ष, पे० मो० नसीरुदीन, ग्राम थाना हनवारा, जिला गोड्डा के पास से प्रयुक्त एंड्रॉयड मोबाईल, सीम, बैंक का डेविड एवं क्रेडीट कार्ड, फर्जी ज्वाईनिंग लेटर आदि को विधिवत जारी सूची बनाकर जाकर ठगी करने के आरोप के आधार पर महागामा थाना काण्ड संख्या 158/24, दिनांक 01.09.2024,थाना 318(4),319(2),336(3),338,340(2),3(5) बी.एनएस एवं 66(सी)66(डी) आईटी एक्ट के अन्तर्गत काण्ड अंकित कर दोनों अभियुको को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।
गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान दीनबन्धु सिंह, उम्र 30 वर्ष, पिता शिवकुमार सिंह, पता रामचन्द्रपुर मोर, लोगाई, थाना महागामा, मो० जकीर, उम्र करीब 46 वर्ष, पे० मो० नसीरूदीन, पता हनवारा थाना हनवारा, जिला गोड्डा को गिरफ्तार किया गया। वहीं अभियुक्त के पास से इको का एक एंड्रॉयड सेट, ओप्पो कम्पनी का एक एंड्रॉयड मोबाईल, आईसीआईसीआई बैंक का एक डेविट कार्ड, कोटक महेन्द्रा का एक डेबिड कार्ड, यश बैंक का डेविट कार्ड एवं आईसीआईसीआई बैंक का एक क्रेडिट कार्ड, जिन्दल कम्पनी के 05 फर्जी ज्वाइनिंग लेटर आदि सामानों को जब्त किया गया।
उक्त छापामारी टीम में थाना प्रभारी पुलिस अवर निरीक्षक शिवदयाल सिंह, महागामा थाना, थाना प्रभारी पुलिस अवर निरीक्षक राजन कुमार, हनवारा थाना, पुलिस अवर निरीक्षक रोमा कुमारी, महागामा थाना, थाना रिजर्व गार्ड के सशस्त्र बल (महागामा थाना एवं हनवारा थाना) मौजूद थे।
Post a Comment