गोड्डा जिला महागामा विधानसभा अन्तर्गत लकड़मारा वर्तमान पता महागामा निवासी के मो सत्तार के पुत्र मो सहनवाज उर्फ मुन्ना राजा को वेस्ट बंगाल सिलीगुड़ी में इंडिया यूनिटी कैंप के तीन दिवसीय कैंप में भविष्या एनजीओ की ओर से आयोजित इंडियन सोशल वर्क एक्सीलेंसी अवॉर्ड से सम्मानित किया जाएगा जिसमे पूरे देश से 30 समाजसेवी का चयन हुवा है जिसमे झारखण्ड से मुन्ना राजा का नाम का चयन उनके आम जन मानस के प्रति समाज सेवा को देखते हुए सम्मानित किया जाएगा ।
मुन्ना राजा पूर्व में भी कई अवॉर्ड आपने नाम कर चुके है उन्होंने झारखंड युवा सदन,रक्तदान शिविर और अभिनय के माध्यम से भी लोगो को जागरूक करने का काम किया है जिसमे उन्हें सम्मानित किया जा चुका है मुन्ना राजा बताते हैं कि बचपन से ही सेवा की भावना दिल में बसाए है हमेशा हॉस्पिटल ,गरीब मजदूर,छात्र की समस्याओं का निदान में लगे रहते हैं
मुन्ना राजा ने झारखंड सरकार कृषि मंत्री दीपिका पांडे सिंह,इंडिया यूनिटी कैंप कोऑर्डिनेटर पल्लब विश्वास,माता पिता,गुरु,सहयोगी साथी एवम जिला वासियों का आभार व्यक्त किया
साथ ही याया सिदिकी ,फिरोज अख्तर,कुस्तर हसनैन, बिपिन बिहारी, आदिल गुड्डू अन्य समजसेवी ने बधाई दी । साथ ही राजा ने कहा कि जिस तरह कम उम्र में जिला वासियों ने मेरे ऊपर प्यार अपना स्नेह बनाएं रखा उसके एक एक उम्मीद पर खरा उतरने का कोशिश करूंगा।।।
Post a Comment