संवाददाता - सुजीत भगत ( गोड्डा, झारखंड ) 

गोड्डा जिला अंतर्गत मेहरमा प्रखंड के नवाडीह गांव के निवासी 25 वर्षीय उत्तम कुमार भगत का बीते दिन अहमदाबाद में सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। परिजन से बातचीत में जानकारी मिली की मृतक तकरीबन पिछले 3 सालों से अहमदाबाद के मारुति सुजुकी कंपनी में कार्यरत थे। रोजाना के तरह बीते रात्रि तकरीबन 10 बजे पैदल ड्यूटी जा रहे थे। ड्यूटी जाने के क्रम में पिछे से आ रही तेज रफ्तार कार ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतना भयानक था की युवक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। 


घटना  की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराकर शव परिजन को सौंप दिया गया। वही पुलिस वाहन को जब्त कर आगे की कार्रवाई में जुटी हुई हैं। मृतक की पहचान झारखंड के गोड्डा जिला अंतर्गत मेहरमा थाना क्षेत्र के नवाडीह के निवासी योगेन्द्र भगत का 25 वर्षीय पुत्र उत्तम कुमार भगत है। परिजन के द्वारा अहमदाबाद से शव को निजी खर्च पर एंबुलेंस से घर लाया जा रहा है। इस घटना से गांव में मातम पसरा हुआ है। परिजन का रो-रो कर बुरा हाल है। मृतक पांच भाई और दो बहन में सबसे छोटा था। परिवार में एक कमाऊ सदस्य की मृत्यु हो जाने से बूढ़े माता - पिता के समक्ष दुःख का पहाड़ खड़ा हो गया है। परिजन सरकार से मदद की गुहार लगाई है।

Post a Comment

Previous Post Next Post