विश्व आदिवासी दिवस पर जिला कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान में जिला अध्यक्ष दिनेश यादव की अध्यक्षता में गांव हरिपुर गरवन्ना आदिवासी टोला में बच्चों के बीच ट्रॉफी व पेन बाटकर विश्व आदिवासी दिवस मनाया वही बच्चों के बीच दिनेश यादव ने कहा जल जंगल जमीन हमारी झारखंड की शान है और हम सभी मिलकर इस जल जंगल जमीन की रक्षा करेंगे साथी बच्चों को शपथ भी दिलाया गया , उन्हाने कहा आज के इस महत्वपूर्ण दिन, विश्व आदिवासी दिवस हमें आदिवासी समुदायों के अधिकारों, उनकी संस्कृति और उनकी समस्याओं पर ध्यान देने का अवसर मिला है। यह दिन हमें याद दिलाता है कि हमारे समाज का महत्वपूर्ण हिस्सा है और उनकी रक्षा करना हमारा कर्त्तव्य है।
वहीं राजीव मिश्रा ने कहाहर साल 9 अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस मनाया जाता है. इस दिन का उद्देश्य आदिवासी लोगों की जरूरतों के बारे में जागरूकता बढाना है. आदिवासी समाज का इतिहास बहुत पुराना और समृद्ध है, लेकिन दुर्भाग्य से आज भी दुनिया के हर कोने में यह आदिवासी समाज बिखरा हुआ है, मूल निवासी होकर भी वह तमाम विकास से अछूता है. राकेश रोशन ने कहा सभी आदिवासी इस धरती का अहम हिस्सा हैं, और अब समय आ गया है कि हम सब एक साथ खड़े हों और उन लोगों की रीढ़ बनें जो योद्धा हैं और बेहतर पारिस्थितिकी तंत्र के निर्माण के लिए काम कर रहे हैं।
विश्व के आदिवासी लोगों के इस अंतर्राष्ट्रीय दिवस पर, आइए हम सभी आशा, दया, करुणा का संदेश फैलाएं और मूल निवासियों की भावना को पनपने, समृद्ध होने और बढ़ने के लिए स्थान प्रदान करें! मौके पर उपस्थित जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष राजीव मिश्रा , कार्यालय प्रभारी सोनी सिंह कांग्रेस सचिव निरंजन सिकदार, कांग्रेस नेता राकेश रोशन, वासुदेव भगत, अशोक यादव, झज्बाई मुर्मू, सोनू सोरेन, नरेंद्र मुर्मू, सोना लाल मरांडी, राहुल हेंब्रम, अमित टुडू ,शिवचरण टुडू ,जूली सोरेन आदि उपस्थि थे ।
Post a Comment