अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद महागामा नगर इकाई द्वारा सदस्यता अभियान का शुभारंभ किया गया। उपस्थित दुमका विभाग संयोजक सुमित कुमार ने बताया कि अभाविप झारखंड प्रांत द्वारा " विद्यालय सदस्यता अभियान"  25 जुलाई से 10 अगस्त तक चलाया जाना तय हुआ हैं । इसके लिए हम पूरे जिले के विभिन्न स्कूलों , कोचिंग संस्थान और सामान्य छात्र के पास जाकर उनको विद्यार्थी परिषद से जोड़ने का काम करने वाले हैं। आगे कहा कि विद्यार्थी परिषद का सदस्यता अभियान सामान्य विद्यार्थी को भारत माता की जय से जोड़ने के लिए है।  परिषद का सदस्यता अभियान सामान्य विद्यार्थी को पर्यावरण, सेवा, समरसता से जोड़ने के लिए चलाया जा रहा हैं। 


वही गोड्डा जिला सदस्यता प्रभारी रौशन शुक्ला ने कहा कि  यदि गोड्डा जिला के किसी भी छात्र को विद्यार्थी परिषद का सदस्य बनना हो  तो आप 6203139424 ,  6202983154 या 7782032004 पर सम्पर्क कर सकते हैं। साथ ही छात्र / छात्राओं को शिक्षा क्षेत्र में किसी प्रकार की समस्या हो तो आप अपनी समस्या ABVP तक इस माध्यम से पहुँचाए। आपकी समस्याओं के समाधान हेतु परिषद् हरसंभव प्रयास करेगी। इसलिए मेरा समस्त छात्र शक्ति से अनुरोध हैं की आइए हम सभी इस "सदस्यता अभियान" का हिस्सा बनें और स्वयं को पंजीकृत करें। स्वच्छता अभियान में नगर मंत्री निशांत कुमार नगर सह मंत्री मणि राउत, नगर सह मंत्री अमित कुमार , सानिया कुमारी, रुचि कुमारी, मनीष कुमार , शिवम शर्मा कोचिंग प्रमुख सुधांशु निगम सहित अन्य अभाविप कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post