अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद महागामा नगर इकाई की छात्रा बैठक महुवारा स्थित मिडिल स्कूल में संपन्न की गई। बैठक में उपस्थित नगर सह मंत्री दीपशिखा कुमारी ने बताया कि आज की यह बैठक संगठनात्मक, कार्यक्रमात्मक व छात्रा कार्य विस्तार हेतु व्यापक चर्चा के लिए बुलाई गई थी। कहा कि आज विद्यार्थी परिषद छात्राओं को शिक्षा के प्रति जागरूक कर सामाजिक प्रतिबंधों से हटकर राष्ट्र पुनः निर्माण के कार्यों के लिए प्रेरित करती है।
परिषद आज छात्राओं के लिए आत्मविश्वास का केंद्र बन चुका है। जहां छात्राएं आती है तो निश्चित ही साहसी बनकर जाती है। इसलिए समस्त छात्रा बहनों से आग्रह हैं की आइए ज्ञान, शील, एकता के भाव से आच्छादित विद्यार्थी परिषद का अभिन्न अंग बन एक भारत, सशक्त भारत बनाने में अपना अद्वितीय योगदान सुनिश्चित करें। इस बैठक में विभाग संयोजक सुमित कुमार, नगर मंत्री निशांत कुमार, नगर सह मंत्री मणि राउत, साक्षी कुमारी, सानिया कुमारी, रुचि कुमारी पल्लवी कुमारी, पूजा कुमारी,छोटी कुमारी, लाली कुमारी, मनीषा कुमारी, गुड़िया कुमारी, सुमा कुमारी, काजल कुमारी,मौसम कुमारी , रानी कुमारी, तन्नू कुमारी ,नेहा कुमारी नीतू कुमारी, रानी कुमारी, तन्नू कुमारी, पुष्पा कुमारी, कुमकुम कुमारी, अनु, कुमारी आरती कुमारी, बिजली कुमारी, चांदनी कुमारी, मिरनजू कुमारी व अन्य छात्रा बहनें मौजूद रही।
Post a Comment