पर्यावरण संरक्षण की दृष्टि से 16 जुलाई मंगलवार का दिन नायाब था जब एस०बी०एस० एस०पी ०जे०कॉलेज परथगामा के प्रोफेसर दंपति ने मेहंदी लगे बेटे -बहू के हाथ से पौधारोपण करवा कर नवजीवन की शुरुआत की। इतना ही नहीं प्रोफेसर निरंजन ने शादी के कार्ड पर भी पर्यावरण संदेश छपवाकर लोगों के बीच पर्यावरण जन जागरूकता हेतु एक नया संदेश भी दिया। साथ ही विवाह उत्सव पर आयोजित प्रीतिभोज में आए हुए आगत अतिथियों के बीच आम ,अमरूद, कटहल जामुन ,महोगनी, सागवान, गुलाब ,चमेली बेली , अड़हुल जैसे 1001 पौधे को पर्यावरण संरक्षण संकल्प के साथ बांटा। इस इस अनोखे इस इस्तेबाल से अतिथि भी गदगद हो गए।


बताते चलें कि महागामा निवासी प्रोफेसर निरंजन कुमार एवं प्रोफेसर नीलम कुमारी के पुत्र मनीष कुमार की शादी नवगछिया निवासी स्मृति शेष सुनील कुमार सिंह एवं श्रीमती विजयलक्ष्मी की पुत्री सृष्टि से दिनांक 14 जुलाई 2024 को हुई थी शादी के बाद जैसे ही बेटे और बहू घर पहुंचे तो बिना कोई रस्म किये ही मेहंदी लगे हाथों से आम का पौधा रोपण करवाया और 16 जुलाई को आयोजित बहु स्वागत भोज के अवसर पर लोगों के बीच 1001 पौधे को नव दंपति के हाथों से बटवां कर समाज में एक नया संदेश दिया। प्रोफेसर निरंजन ने बताया की उनके पिता स्वतंत्रता सेनानी देवनारायण दास पर्यावरण के प्रति बहुत जागरूक थे और वे हमें बचपन से ही समय-समय पर पौधारोपण करवाते थे। और उन्हीं की प्रेरणा से पर्यावरण के लिए कुछ करने का मन में प्रयास चल रहा था उचित अवसर आया और मैंने किया। मौके पर बांका के पर्यावरणविद् डा०रवि रंजन ने उपस्थित अतिथियों से अधिक से अधिक पौधा लगाने की अपील भी की और पेड़- पौधों के बिना जीवन असंभव  है। 

इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री रमाकांत सिंह सेवानिवृत्ति सचिव मुख्यमंत्री कार्यालय झारखंड सरकार, 
डॉक्टर भगवत प्रसाद सिंह, अवध नारायण सिंह, राम नारायण सिंह, गुंजन सिंह ,शबनम कुमारी, कोमलम , सरिता कुमारी, अभिलाष सिंह, प्रशांत उज्जवल ,प्रवीण ,अनुपम, कंचनमाला के साथ अन्य पर्यावरण प्रेमी भी उपस्थित थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post