झारखंड के गोड्डा जिला स्थित ललमटिया कोयला खदान क्षेत्र के लोहंडिया के ग्रामीणों ने बिजली की मांग को लेकर तीसरे दिन हजारों की संख्या में ग्रामीण सैलो लोडिंग प्वाइंट को बंद करा दिया है। जिससे की एनटीपीसी कहलगांव, फरक्का की रैक ठप हो गई है। ज्ञात हो की ग्रामीण पिछले एक महीने से ईसीएल की बिजली मांग को लेकर सांकेतिक आंदोलन करते आ रहे थे। आज तीसरे दिन ग्रामीण उग्र होकर ईसीएल के सैलो लोडिंग प्वाइंट को ही बंद करा दिया है। वही ग्रामीणों का कहना हैं। की तीन दिन से हमलोगों बिजली मांग को लेकर प्रदर्शन करते आ रहे है। 


जो की बिजली की मांग जायज हैं। इस खदान से कई किलोमीटर दूरी पर स्थित कई गांवों को ईसीएल की बिजली मुहैया कराई गई है। लेकिन खनन क्षेत्र से सटे लोहंडिया बाजार को बिजली मुहैया नहीं कराई जा रही हैं। जो की इस कोयला खदान से प्रभावित है इस इलाके के लोग धूल मिट्टी फांकने को मजबूर है। इस इलाके के लोग प्रदूषण के कारण कई बीमारी से ग्रसित है। इसके बावजूद भी ईसीएल की मनमानी के चलते इस इलाके के लोगो को मूल भूत सुविधा से वंचित रखा गया है। 


अब इस इलाके के लोगों के लिए देश की ऊर्जा जरूरत को पूरा करने वाली कोयला मौत का कोफनाक मंजर बन चुका है। इसके बावजूद यहां के लोगों को मूलभूत सुविधा के नाम पर ठगा गया है। ईसीएल से प्रभावित गांव होने के बावजूद भी स्वास्थ्य सुविधा के लिए न तो कोई अस्पताल है। और न ही बच्चों को पढ़ने के लिए कोई अच्छे स्कूल यहां ग्रामीण के साथ साथ यहां के बच्चे की भविष्य भी अंधकार में डूब रही है। ऐसे में यहां ग्रामीण आक्रोश होकर राज्य के सीएम से लेकर सासंद विधायक पर भी कई सवाल खड़े कर दिए हैं। 


ग्रामीणों ने कहा की हमारी समस्याओं के साथ इस इलाके के बड़े बड़े नेता खड़े नहीं हो रहे है। ऐसे में ग्रामीणों ने कहा कि अगर ईसीएल की बिजली मुहैया नहीं होती हैं। तो वोट की बहिष्कार की जाएगी। ग्रामीणों ने कहा की कोयला हमारी जमीन हमारा धूल मिट्टी फ़ाके यहां के लोग ओर मनमानी ईसीएल की ग्रामीणों ने कहा की यह ईसीएल की मनमानी नहीं चलने देंगे। रुकेंगे नहीं झुकेंगे नहीं जब तक बिजली नहीं तब तक अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन रहेगा जारी।

Post a Comment

Previous Post Next Post