झारखंड के गोड्डा जिला स्थित ईसीएल ललमटिया कोयला खदान से प्रभावित गांव लोहंडिया बाजार के सैकड़ों ग्रामीण घोड़े और बैंड पार्टी के साथ ईसीएल के दफ्तर पहुंचकर ईसीएल की फ्री बिजली मांग को लेकर ज्ञापन सौंपाकर 14 दिनों का अल्टीमेटम दिया है। नहीं मिली बिजली तो ग्रामीण करेंगे चक्का जाम। ग्रामीणों का कहना है। जब से ईसीएल स्थापित हुआ है तब से ईसीएल के मनमानी के चलते ईसीएल से प्रभावित गांव लोहंडिया बाजार को मूलभूत सुविधाओं से वंचित रखा गया है। 



वही खनन क्षेत्र से कई किलोमीटर दूरी पर स्थित कई गांवों को ईसीएल की फ्री बिजली मुहैया कराई गई है। लेकिन लोहंडिया वाले को 40 सालों से  बिजली से वंचित रखा गया है। जबकि ईसीएल और लोहंडिया बाजार की दूरी काफी नजदीक है। ईसीएल के खनन क्षेत्र से लोहंडिया बाजार की दूरी तकरीबन  20 से 30 मीटर की है। वही ग्रामीणों ने कहा की पूर्व में भी बिजली मांग को लेकर कोयला खदान में धरना प्रदर्शन के साथ काम को भी बंद कराया गया था। 



जिसके बाद ईसीएल के पदाधिकारी से बिजली मुहैया कराने का आश्वासन मिला था। लेकिन आश्वासन के बाद आज तक लोहंडिया गांव में बिजली मुहैया नहीं कराई गई तो, गरुवार को घोड़े और बैंड पार्टी लेकर लोहंडिया के सैकड़ो ग्रामीणों ने ईसीएल दफ्तर पहुंचकर ज्ञापन सौंपा है। और लोहंडिया बाजार में ईसीएल की फ्री बिजली मुहैया कराने के लिए 14 दिनों का अल्टीमेटम दिया है। अगर 14 दिनों में लोहंडिया बाजार में बिजली मुहैया नहीं कराई गई तो उग्र आंदोलन के साथ माइंस ठप किया जाएगा। इसकी पूरी जिमेदारी ईसीएल महा प्रबंधक की होगी।  साथ ही ग्रामीणों ने कहा की आज से 4 दिन के बाद लोहंडिया के स्थानीय पोखरों में हजारों की संख्या में बिजली पानी मांग को लेकर जल सत्याग्रह भी किया जायेगा। जिसमे हजारों की संख्या में ग्रामीण सामिल रहेंगे।

Post a Comment

Previous Post Next Post