सड़क सुरक्षा
सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा को अब तो अपनाओ तुम
खुद भी बरतो सतर्कता और लोगों को समझाओ तुम.
बढ़ रही है दुर्घटनाएं देख अब तो घबराओ तुम
अब नहीं तो कब जागोगे आखिर ये बतलाओ तुम..
जरा सोचो क्या होगा तेरे बाद घर वालों का.
तनिक भी चिंता नहीं तुम्हें अपने घर परिवारों का.
दुर्घटना से भरा रहता है हर पन्ना अखबारों का..
सुनो अब तो अपनी जिम्मेदारी का फर्ज निभाओ ना.
जब निकलो दो पहियों पर हेलमेट लगाओ ना..
शर्म करो और सोचो जरा ये जिम्मेदारी किसकी है.
आग्रह करती पुलिस सड़क पर ये लापरवाही किसकी है..
युवाओं का देश है अपना इसको भी तो याद करो.
निज कर्तव्य निभाओ और देश हित में कार्य करो..
माँ तकती होंगी राहें इसको भी तो याद करो.
बेटा कब लौटेगा घर उनकी चिंता का मान रखो..
गति नियंत्रित तुम सुरक्षित इसको ना कभी भूलो तुम.
बिना नियंत्रण गए हैं कितने इसको भी ना भूलो तुम..
मेरी भी विनती है इतनी रहे सतर्कता और सावधानी.
हम सुरक्षित सब सुरक्षित नहीं किसी की हो हानि .
समझो मेरे प्यारे और अब बंद करो मनमानी..
✍️
सौरभ झा
Post a Comment