संवाददाता - योगेश सिंह ( गोड्डा , झारखंड ) 

गोड्डा जिला के मेहरमा थाना प्रभारी नितीश अश्विनी को गोड्डा एसपी नाथू सिंह मीना ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना प्रभारी नितीश अश्विनी को यह सम्मान लोकसभा आम चुनाव 2024 में बेहतर पुलिसिंग के लिए दिया गया है. थाना प्रभारी को मिले प्रशस्ति पत्र में एसपी द्वारा कहा गया है कि लोकसभा आम चुनाव 2024 में थाना प्रभारी ने कड़ी मेहनत, लगन एवं सत्यनिष्ठा पूर्वक अपने कर्तव्यों का निर्वहन किया है। 

फलतः गोड्डा जिला में इस दौरान शांतिपूर्ण मतदान, शांति व्यवस्था के साथ साथ सामाजिक स्तर पर सांप्रदायिक सौहार्द कायम रहा. इसके लिए थाना प्रभारी प्रशंसा के पात्र हैं. थाना प्रभारी द्वारा किया गया कार्य अन्य पुलिस पदाधिकारियों के लिए अनुकरणीय है. कहा कि भविष्य में इसी समर्पण भावना के साथ  अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते रहेंगे ऐसी अपेक्षा है।

Post a Comment

Previous Post Next Post