पुलिस अधीक्षक नाथू सिंह मीणा के निर्देश पर मंगलवार को ललमटिया थाना प्रभारी प्रदीप दास के नेतृत्व में वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। वाहन चेकिंग अभियान के दौरान मुख्य मार्ग से होकर आने जाने वाले छोटी बड़ी वाहनों को रोककर जांच की गई। वाहन जांच के दौरान पुलिस के द्वारा फोर व्हीलर वाहनों के अंदर और बाहर बारीकी से जांच की साथ ही बाइक की डिक्की की भी जांच की गई। थाना प्रभारी प्रदीप कुमार दास ने बताया कि लोकसभा चुनाव के मद्देनजर वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया।इस दौरान छोटी बड़ी वाहनों की जांच की गई। जांच के दौरान बाइक चालकों की तलाशी भी ली गई साथ ही डिक्की की जांच की गई। थाना प्रभारी ने बताया कि लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस के द्वारा लगातार वाहन चेकिंग अभियान चलाया जाएगा।
Post a Comment