गोड्डा : पुलिस अधीक्षक नाथू सिंह मीना के द्वारा शनिवार को सभी अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी, पुलिस निरीक्षक, परिचारी प्रवर, परिचारी, थाना प्रभारी, शाखा प्रभारी एवं अन्य पुलिस अधिकारियों के साथ लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर किये जा रहें तैयारियों के संबंध में विस्तृत परिचर्चा की गई तथा संबंधित पदाधिकारी को आदेश दिया गया कि आगामी लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर वारंट/ कुर्की का निष्पादन हेतु निर्देश दिया गया। बुथ वेरिफिकेशन एवं एरिया डोमिनेशन / फलैग मार्च/ कॉन्फिडेंस बिल्डिंग मेश्योर्स की कारवाई हेतु निर्देश दिया गया।
उन्होंने सीआरपीएफ/ जैप/ आईआरडी एवं अन्य बलों के आवासन हेतु चिहिन्त भवनों में मूलभूत सुविधाओं को उपलब्ध कराने हेतु मॉनिटरिंग करने के लिए निर्देश दिया। वहीं अवैध शराब, मादक पदार्थ, नगदी राशि एवं अन्य प्रतिबंधित बस्तुओं के विरूद्ध छापामारी अभियान चलाने एवं उनके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई करने के लिए निर्देशित किया गया। बूथों पर जाने वाले बलों का गमनागमन हेतु रूट वेरिफिकेशन करने हेतु निर्देशित किया गया।
अन्तर्राज्यीय- अन्तरजिला के चेकपोस्टों पर प्रतिनियुक्त पदाधिकारी बलों को ब्रीफ कर सघन चेकिंग करायेंगे। अफवाह फैलाने वाले व्यक्तियों को चिन्हित कर उनके विरूद्ध निरोधात्मक कार्रवाई करें। अपने-अपने थाना क्षेत्र में संचालित सोशल मीडिया ग्रुप पर विशेष निगरानी रखेंगे, ताकि उनके द्वारा आपत्तिजनक पोस्टों एवं इत्यादि पर संज्ञान लेकर निरोधात्मक कार्रवाई किया जा सके।
Post a Comment