गोड्डा : लोकसभा आम चुनाव 2024 के मद्देनजर पुलिस अधीक्षक नाथू सिंह मीना के निर्देशानुसार गोड्डा जिलान्तर्गत विभिन्न काण्डों में फिरार वांछित अभियुक्तों- वांरटियों के गिरफ्तारी एवं अवैध गतिविधियों पर नियंत्रण हेतु लगातार छापामारी किया जा रहा है, जिसके अन्तर्गत विभिन्न थाना द्वारा विभिन्न अभियुक्तों एवं वारंटियों को गिरफ्तार किया गया। इस दौरान गुप्त सूचना पर पुलिस ने 60 लीटर महुँआ शराब बरामद किया जिसको लेकर मेहरमा थाना कांड संख्या 50/24 दि० 02.05.24 धारा 47 (ए) उत्पाद अधिनियम के तहत उक्त कांड में अवैध महुँआ शराब बिक्री एवं परिवहन करने के आरोप में अंकित किया गया।
वहीं पोड़ैयाहाट थाना में अभियुक्त सुमित आनंद, पे० दिलिप कुमार भगत, सा० पोडैयाहाट पुरानी बाजार, थाना पोडैयाहाट, जिला गोड्डा, वर्तमान सा० चित्रगुप्त कॉलोनी गोड्डा, थाना नगर, जिला गोड्डा एवं विक्की गुप्ता, पे० नामालूम, सा० पोडैयाहाट (बाजार टोला), थाना पोडैयाहाट, जिला गोड्डा का मारपीट का मामला दर्ज किया गया था, जिसमें दोनों प्राथमिकी अभियुक्त को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया साथ ही अभियुक्त के पास से स्कार्पियो एस 5-01 जब्त किया गया।
वहीं पथरगामा थाना में अभियुक्त नारद यादव, पे० स्व० जठु यादव, सा० तुलसीकिता, थाना पथरगामा, जिला गोड्डा का गाली-गलौज, मारकर जख्मी करने एवं जान से मारने की धमकी देने के आरोप में मामला दर्ज किया गया था, जिसमें उक्त अभियुक्त को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया। ललमटिया थाना में अभियुक्त मंसूर अंसारी, पे० हामिद अंसारी, सा० ललमटिया, रिहैब ओ०बी० डम्प साईड, थाना ललमटिया, जिला गोड्डा का सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न करने व कर्त्तव्य पर तैनात कर्मी से हाथापाई कर डिजल चोरी करने के आरोप में मामला दर्ज किया गया था, जिसमें उक्त कांड के प्राथमिकी अभियुक्त को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।
वहीं बसंतराय थाना में अभियुक्त मो० समशीर, पे० मो० यूनुस, सा० साहपुर, थाना बसंतराय, जिला गोड्डा का एक नाबालिक लड़की के साथ मारपीट करने एवं छेड़खानी करने के आरोप में मामला दर्ज किया गया था, जिसमें पोक्सो एक्ट के तहत अजमानतीय वारंटी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में उपस्थापित किया गया। महागामा थाना में अभियुक्त रवि यादव उर्फ रविन्द्र कुमार यादव, पे० राजेन्द्र यादव, सा० श्रीमतपुर, थाना महागामा, जिला गोड्डा का लड़की भगाने के आरोप में मामला दर्ज किया गया था, जिसमें उक्त प्राथमिकी अभियुक्त को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया। इस प्रकार कुल 06 अभियुक्त अजमानतीय वारंटी की गिरफ्तारी की गई।
Post a Comment