गोड्डा : बीती रात्रि करीब 10.30 बजे एफएसटी टीम को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति मोटर साईकिल पर दो झोला में अवैध रूप से विदेशी शराब तस्करी के लिए बलबड्डा से छगराहा की ओर जा रहा है। उक्त सूचना के आधार पर बलबड्डा से छगराहा जाने के क्रम में हिरो स्पलेन्डर प्लस मोटर साईकिल के पिछे में दो झोला बाँधे हुए है। 

मोटर साईकिल सवार को एफएसटी टीम के द्वारा रोका गया, तो वह पुलिस वाहन को देखते ही भागने का प्रयास करने लगा, जिसे सशस्त्र बलों के सहयोग से पकड़ लिया गया। पकड़ाये व्यक्ति ने अपना नाम अरूण कुमार सिंह, उम्र करीब 33 वर्ष, पिता महेन्द्र सिंह, सा० कदवा (प्रतापनगर), थाना नवगछिया, जिला भागलपुर (बिहार) बताया। मोटर साईकिल में बाँधे गये झोले की जाँच करने पर उक्त झोले में विभिन्न कम्पनियों का विदेशी शराब बरामद किया गया, जिसे विधिवत जप्त किया गया। 

साथ ही उक्त संबंध में सुसंगत धाराओं के तहत काण्ड दर्ज किया गया। छापेमारी में बकार्डी लिमोन 750 एमएल 06 पीस, इंपीरियल ब्लू 750 एमएल 06 पीस, स्टर्लिंग रिजर्व बी सेवन 750 एमएल 06 पीस, हंटर केन बीयर, 500 एमएल 06 पीस, हीरो होंडा प्लस, मोटरसाइकिल, रजिस्ट्रेशन नंबर बीआर 39 एए 7759 जब्त किया गया। 

वहीं छापामारी दल में पुलिस अवर निरीक्षक राहुल कुमार चौबे, थाना प्रभारी, बलबड्डा, संजय कुमार मंडल, सहायक अभियंता, मेहरमा प्रखण्ड सह सदस्य एफएसटी टीम, सहायक अवर निरीक्षक नन्द किशोर कुमार, थाना प्रभारी, बलबड्डा, थाना सशस्त्र बल, बलबड्डा मौजूद थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post