गोड्डा : जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त जिशान कमर की अध्यक्षता में एनआईसी वीडियो कांफ्रेंसिंग सभागार में जिले के विभिन्न मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय एवं राज्य स्तरीय राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में ईवीएम, वीवीपैट, सीयू, बीयू आदि का प्रथम रेंडमाइजेशन किया गया। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ने रेंडमाइजेशन से पूर्व सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को रेंडमाइजेशन की प्रक्रिया की जानकारी दी गई।
वहीं प्रथम रेंडमाइजेशन में जिले के तीन विधानसभा क्षेत्र 16- पोड़ैयाहाट, 17- गोड्डा एवं 18-महागामा के मतदान केंद्रों की संख्या अनुसार आरक्षित सहित बैलट यूनिट, कंट्रोल यूनिट, वीवीपैट का आवंटन किया गया। कुल 1178 मतदान केन्द्रों के लिए 1365 बीयू, 1365 सीयू एवं 1526 वीवीपैट आवंटित किए गए। प्रथम रेंडमाइजेशन उपरांत सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को सभी विधानसभा की एक-एक प्रति उपलब्ध कराई गई। इस मौके पर उप विकास आयुक्त गोड्डा, अपर समाहर्ता गोड्डा, उप निर्वाचन पदाधिकारी गोड्डा, भूमि सुधार उप समाहर्ता गोड्डा, सूचना विज्ञान पदाधिकारी गोड्डा, नगर प्रशासक गोड्डा, ईवीएम कोषांग के कर्मी गण एवं विभिन्न मान्यता प्राप्त राजनीतिक दल के प्रतिनिधि मौजूद रहे।
Post a Comment