विभिन्न मामलों में संलिप्त अभियुक्तों को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल
गोड्डा / मेहरमा लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस अधीक्षक नाथू सिंह मीना के निर्देशानुसार जिले में नशाखोरी, अवैध मादक पदार्थ, अवैध शराब, नगदी एवं अवैध गतिविधियों पर नियंत्रण हेतु लगातार छापामारी किया जा रहा है। इसी क्रम में महागामा, मेहरमा एवं सुंदर पहाड़ी मैं संयुक्त करवाई कर अवैध मादक पदार्थ, शराब एवं नगदी बरामद किया गया। इस संदर्भ में पुलिस अधीक्षक नाथू सिंह मीणा ने शुक्रवार को मामले की जानकारी दी।
उक्त मामले मे मेहरमा थाना को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम अमजोरा पिरोजपुर, अन्तर्गत रामरतन कुमार, पिता धर्मेन्द्र साह अपने भाई एवं पिता के साथ मिलकर अपने जॉनसन टाईल्स दुकान में अवैध रुप से गांजा का खरीद बिक्री करते है। उक्त सूचना के संबंध में वरीय पदाधिकारी के निर्देशानुसार प्रखंड विकास पदाधिकारी सह अंचलाधिकारी, मेहरमा अंचल के नेतृत्व में एक छापेमारी दल का गठन किया गया। तत्पश्चात छापामारी दल के साथ रामरतन कुमार के दुकान एवं घर की तलाशी लिया गया। तलाशी के क्रम में रामरतन कुमार के घर में रखे पलंग के नीचे से एक सफेद, लाल, काला रंग के झोला में भुरा रंग के सेलो टेप से लपेटकर रखे कुल 12 पैकेट प्रत्येक जिसका कुल वजन 6 किलो 360 गांजा एवं पलंग के उपर बिस्तर के नीचे फैलाकर रखा कुल 24,90,000 बरामद किया गया तथा तीन मोबाईल फोन बरामद किया गया, जिसे जप्त कर लिया गया एवं रामरतन कुमार,अमरजीत कुमार, एवं धर्मेन्द्र साह, तीनो को गिरफ्तार कर लिया गया l
वहीं दूसरे मामले में महागामा थाना के द्वारा संयुक्त रूप से अभियान चलाया गया जिसमें एफएसटी टीम द्वारा उक्त व्यक्ति के शरीर एवं थैले की तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान थैले से पाँच प्लास्टिक के पॉकेट में गांजा बरामद किया गया l माप-तौल में प्रत्येक पॉकेट का वजन 01-01 किलोग्राम पाया गया। इसके अलावे उक्त व्यक्ति के शरीर की तलाशी के क्रम में एक इंफिनिक्स कम्पनी का एन्ड्रॉड सेट मोबाइल बरामद किया गया। बरामद गांजे के पॉकेट को विधिवत जप्त करते हुए उक्त व्यक्ति गिरधर कुमार पासवान, पिता मनोज पासवान, के विरूद्ध एनडीपीएस की सुसंगत धाराओं में महागामा थाना कांड संख्या 79/24 दर्ज कर गिरफ्तार किया गया l वहीं तीसरे मामले में सुन्दरपहाड़ी थाना अन्तरगत गणेश चन्द्रसेन के घर में छापामारी किया गया, छापामारी के क्रम में उनके घर में रखे अवैध शराब, जिसमें विभिन्न कम्पनी के शराब, बीयर, बरामद किया गया। उक्त बरामद शराब के साथ गणेश चन्द्र सेन पिता स्व० रामपद सेन, के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में सुन्दरपहाडी थाना काण्ड संख्या 27/24 दर्ज कर गिरफ्तार किया गया lवहीं बनाए गए छापेमारी दल में मेहरमा, महागामा एवं सुन्दरपहाड़ी थाना प्रभारी , पदाधिकारी एवं सशस्त्र बल,शामिल थे।
Post a Comment