गोड्डा : जिले में गुरुवार को हुई जोरदार आंधी, मेघ गर्जन के बाद बारिश और बज्रपात हुई। वहीं पथरगामा प्रखंड अंतर्गत अपराह्न 3 बजे के करीब अचानक तेज हवा और गरज के साथ छीटें पड़ने के दौरान थाना क्षेत्र से महज 5 किलोमीटर की दूरी पर स्थित हरकट्टा गांव में आकाशीय बिजली गिरने से गोराडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत सियालगढ़ गांव के चंदन मांझी की 30 वर्षीय पत्नी पिंकी देवी एवं बिहार के बांका जिला अंतर्गत नवादा ग्राम निवासी रुदो मांझी का 16 वर्षीय पुत्र अक्षय कुमार की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। 


जबकि आकाशीय बिजली के झटके से एक बालिका घायल हो गई जिसकी पहचान की जा रही है। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर दलबल के साथ पहुंचे। वहीं खबर लिखे जाने तक थाना प्रभारी अभिनव आनंद द्वारा मृतिका के शव का पंचनामा करने के बाद शव को कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण हेतु गोड्डा भेजे जाने की कार्रवाई चल रही थी।

Post a Comment

Previous Post Next Post