रिपोर्ट - आनंद मिश्रा ( गोड्डा, झारखंड )
मेहरमा थाना की बड़ी कार्रवाई बैटरी चोर को किया गिरफ्तार आपको बताते चले की बीते दिनों दिनांक 19 5 2024 को टेंपो का बेटी चोरी के संबंध लिखित आवेदन पर त्वरित कार्रवाई करते हुए मेहरमा थाना कांड संख्या 65 /24 दिनांक 19.05.24,को धारा 379 /34 अंकित किया गया थाना कांड के प्राथमिक के अभियुक्त एक सुधीर मंडल उमर 20 वर्ष पिता कारण मंडल ग्राम इसीपुर थाना जिला भागलपुर बिहार एवं रहने वाला है तीनों के अज्ञात अभियुक्त के गिरफ्तारी एवं चोरी किए गई बैटरी को बरामदगी हेतू लगातार छापेमारी किया गया दिनांक 19 .05.2024 को कांड संख्या सुधीर मंडल उमर 20 वर्ष पिता कारण मंडल ग्राम इसीपुर थाना इसीपुर जिला भागलपुर बिहार को गिरफ्तार किया गया है।
इन्होंने अपने स्वीकृत तो बयान में बताया कि उनके साथ ही एक संतोष नाम क साथी उम्र 23 वर्ष पिता सुभाष ताती नंबर दो निशांत कुमार उम्र 19 वर्ष पिता बिहारी मिश्रा दोनों ग्राम इसीपुर थाना इसीपुर जिला भागलपुर बिहार के तीनों रहने वाले हैं एक साथ मिलकर टेंपो और ट्रक एवं अन्य गाड़ियों से बैटरी चोरी किया करते थे और सुधिर मंडल एवं निशान देही पर उक्त दोनों व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया गिरफ्तार अभियुक्त संतोष ताती नितिन कुमार अपने स्वीकारोक्ति बयान में बैटरी चोरी करने की बात को स्वीकार किया है तथा उनके बताएं अनुसार चोरी हुए बैटरी बरामदगी की गई है। और वही बरामद किए बैटरी को जप्ती सूची बनाकर जप्त किया गया है। एवं तीनों अभियुक्त को गिरफ्तार कर न्यायीकहिरासत में दिया गया है।
छापेमारी के दौरान एक बैटरी जिस पर इमरान ब्लैक लिखा हुआ था और एक लाल रंग का बैटरी जिस पर एक्साइड लिखा हुआ था एक दूधिया रंग की बैटरी जिस पर बास लिखा हुआ था एक स्काई ब्लू रंग की बैटरी जिस पर टाटा बैटिक लिखा हुआ था लोहे का पलाश जिस पर ब्लू रंग का कवर है सभी को मेहरमा थाना के द्वारा जप्ति सूची बनाकर जप्त किया गया है। और इस टीम में सम्मिलित मेहरमा थाना प्रभारी नीतीश कुमार अश्वनी पुलिस सब इंस्पेक्टर विधानचन पटेल ऐसाई खालिद अहमद पुलिस हवादार कोलू किश्कू पुलिस बटालियन अमित कुमार भी सम्मिलित थे।
Post a Comment