वहीं घटना के संबंध में बताया गया कि व्यक्ति नूनाजोर चौक से अपने घर नूनाजोर गांव आ रहा था इसी दौरान वह अज्ञात वाहन की चपेट में आ गया। वाहन के धक्के से घायल व्यक्ति सड़क के किनारे गहरे गड्ढे में जा गिरा। वहीं पास से गुजरने वाले किसी व्यक्ति की नजर पड़ी तो देखा की व्यक्ति की मौत हो चुकी है। इसके बाद घटना की सूचना मृतक के परिजनों को दी गई जिसके बाद घटना की सूचना आसपास के गांवों में आग की तरह फैल गई।
सूचना मिलते ही लोगों की भीड़ घटना स्थल पर पहुंच गई। इधर घटना की सूचना महागामा पुलिस को भी दी गई। पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गोड्डा सदर अस्पताल भेज दिया और मामले की छानबीन में जुट गई। बताया गया कि मृतक मजदूर कर परिवार का भरण पोषण करता था। मृतक के दो छोटे छोटे बच्चे हैं। वहीं घटना के बाद मृतक की पत्नी का रो- रोकर बुरा हाल है।
Post a Comment