कहा एसेंशियल सर्विसेज से जुड़े सरकारी एवं निजी संस्थानों, प्रतिष्ठानों के पदाधिकारी एवं कर्मी शत-प्रतिशत करें मतदान
◼️ कहा एसेंशियल सर्विसेज के निमित्त सभी संबंधित पदाधिकारी घोषणा पत्र करें समर्पित
गोड्डा : समाहरणालय स्थित कार्यालय प्रकोष्ठ में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त जिशान कमर की अध्यक्षता में पोस्टल बैलेट के माध्यम से होने वाले मतदान को लेकर निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा- निर्देशों के तहत जिले में अब तक की तैयारियों की समीक्षा कर कई महत्वपूर्ण निर्देश दिया गया। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ने एसेंशियल सर्विसेज श्रेणी में आने वाले विभिन्न विभागों के अधिकारियों एवं कर्मियों का मतदान लोकसभा आम निर्वाचन के दौरान सुनिश्चित कराने को लेकर सभी अधिकारियों एवं कार्यालय प्रधानों का पोस्टल बैलट पेपर के माध्यम से वोटिंग करने से संबंधित निर्देश दिया।
बैठक में उपायुक्त ने पोस्टल बैलेट से मतदान करने वाले कर्मियों से प्रपत्र 12डी की जानकारी ली एवं उन्होंने कहा कि कोई भी कर्मी मतदान करने से वंचित नहीं रहे। कर्मी या तो पोस्टल बैलेट के माध्यम से मतदान करें या मतदान दिवस के दिन मतदान केंद्र पर जाकर अपने मताधिकार का इस्तेमाल करें। इस हेतु संबंधित विभाग के वरीय पदाधिकारी को इसे सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।
आगे उन्होंने कहा कि सभी विभागों के वरीय पदाधिकारियों को घोषणा पत्र समर्पित करने का निर्देश दिया है। घोषणा पत्र में स्पष्ट करेंगे कि उनके यहां कार्यरत सभी पदाधिकारी/कर्मचारी शत-प्रतिशत मतदान करेंगे। विभाग के सभी पदाधिकारियों/कर्मचारियों को प्रपत्र 12डी आवश्यकता अनुसार भरवाया गया है, जिसकी कुल संख्या क्या है उसकी जानकारी देंगे। सभी पदाधिकारी यह घोषणा करेंगे कि मेरे विभाग के कोई भी पदाधिकारी/ कर्मचारी मतदान करने से वंचित नहीं रहेंगे। घोषणा पत्र को सभी अविलंब पोस्टल बैलेट कोषांग को समर्पित करेंगे। इस मौके पर अपर समाहर्ता गोड्डा, उप निर्वाचन पदाधिकारी गोड्डा, जिला भू अर्जन पदाधिकारी गोड्डा, भूमि सुधार उप समाहर्ता गोड्डा, जिला पंचायती राज पदाधिकारी गोड्डा, सूचना विज्ञान पदाधिकारी, गोड्डा एवं पोस्टल बैलेट कोषांग के कर्मी आदि मौजूद रहे।
Post a Comment