जिले में शत प्रतिशत मतदान सुनिश्चित कराने को लेकर चलाया जा रहा मतदाता जागरूकता अभियान*

गोड्डा : लोकसभा चुनाव 2024 में जिले में शत प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने को लेकर मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इस दौरान गोड्डा जिलें के विभिन्न प्रखंडों में मतदाता जागरूकता को लेकर रंगोली प्रतियोगिता व पोस्टर के माध्यम से अपने-अपने क्षेत्र में चुनाव का पर्व देश का गर्व, आई एम रेडी टू वोट थीम पर आधारित मतदाता जागरूकता के माध्यम से लोगों को जागरूक किया गया। वहीं शत-प्रतिशत मतदान के लिए विभिन्न कंपनियां यथा अडानी, डीबीएल एवं माउंटे कार्लो के अधिकारियों एवं कर्मियों के द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। 



इस दौरान लोकतंत्र में सहभागिता के लिए लोगों को प्रेरित किया गया। वहीं जिले में शत प्रतिशत मतदान सुनिश्चित कराने हेतु जिले के विभिन्न संस्थानों में भी वोटर अवेयरनेस फोरम के द्वारा मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान जिले के दयानंद आर्या वेदिक स्कूल, रौंतारा चौक गोड्डा, मेसर्स महागामा हंसडीहा हाईवे लिमिटेड (डीबीएल), सिन्हा इंटरनेशनल स्कूल, मेहरमा, ईसीएल राजमहल एरिया, श्री साई आईटीआई मेहरमा, मेसर्स राजकिशोर भगत एंड कॉरपोरेशन, सतेंद्र प्राइवेट आईटीआई, संत माइकल स्कूल, मोहनपुर, संत थॉमस स्कूल गोड्डा, बाल विकास विद्यालय गोड्डा, मर्सी हॉस्पिटल पोड़ैयाहाट, संत माइकल एंग्लो इंडिया स्कूल, ख्रीस्त राजा हॉस्पिटल, गोड्डा आदि विभिन्न संस्थानों और विद्यालयों में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन कर सभी शिक्षकों, प्राचार्य एवं कंपनियों के कर्मियों को मतदाता शपथ दिलाई गई।

Post a Comment

Previous Post Next Post