कहा अवैध नगदी, शराब, मादक पदार्थ एवं हथियार से संबंधित दें सूचना, होगी कार्रवाई
गोड्डा : जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त जिशान कमर ने जिलेवासियों से अपील करते हुए कहा कि लोकसभा आम चुनाव स्वच्छ, निष्पक्ष, भयमुक्त एवं शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न हो, इसके लिए जिला प्रशासन प्रतिबद्ध है।
उन्होंने कहा कि चुनाव के अवसर पर अवैध नगदी, अवैध शराब, मादक पदार्थों और अन्य वस्तुओं की आवाजाही, हथियार प्रदर्शन आदि पर रोकथाम रखने हेतु जिला प्रशासन पूरी प्रतिबद्धता से अपने दायित्वों का निर्वहन कर रहा है।
चुनाव के अवसर पर कोई भी व्यक्ति मतदाताओं को किसी प्रत्याशी विशेष के पक्ष में मतदान करने हेतु डराने, धमकाने हेतु धनबल, बाहुबल, मादक पदार्थ आदि के माध्यम से यह चेष्टा नहीं कर सके, इसके लिए हमें पूरी तरह से सतर्क रहने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि जिले में अगर कहीं भी अवैध शराब, मादक पदार्थों के निर्माण, भंडारण की कोई सूचना मिलती है तो इसकी सूचना हमें दें साथ ही अवैध हथियार के भंडारण, किसी अपराधिक गतिविधि का प्लानिंग, हथियार के प्रयोग से सम्बन्धित सूचना बिना किसी डर एवं भय के अविलंब हमे दें ताकि ससमय उस पर निरोधात्मक कार्रवाई की जा सके।
उन्होंने जिलेवासियों से अपील करते हुए कहा कि आप सबों में से किसी को भी ऐसी सूचना मिलती है, जिससे चुनाव कार्य के शुचिता प्रभावित होती है, तो आप सीधे हमारे आधिकारिक मोबाइल नंबर 9431134597 पर फोन कर के सूचना दें, दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी एवं सूचना देने वालों के नाम व पहचान गुप्त रखे जायेंगे।
Post a Comment