एसडीओ ने मतदाता शपथ दिलाते हुए की मतदान करने की अपील

डीडीसी नए मतदाताओं को मतदान करने के लिए किया प्रेरित।

गोड्डा : लोकसभा चुनाव 2024 में जनभागीदारी बढ़- चढ़ कर हो इसे लेकर जिला प्रशासन द्वारा स्वीप कोषांग के माध्यम से दो दिवसीय "गोड्डा मतदान महोत्सव" का समापन समारोह आयोजित किया गया। उक्त कार्यक्रम के माध्यम से जिला प्रशासन के द्वारा मतदाताओं के बीच जाकर मेरा वोट, मेरी पहचान, शत प्रतिशत करना है मतदान जागरूकता का संदेश दिया गया। वन प्रमंडल पदाधिकारी मौन प्रकाश के द्वारा बायोडायवर्सिटी पार्क में आए हुए सभी मतदाताओं का उत्साहवर्धन किया गया इस दौरान उन्होंने उन्होंने मतदाता जागरूकता का संदेश दिया। 



उन्होंने कहा कि आपके लिए 1 जून को सुनहरा अवसर है। आप घरों से निकलकर वोट करें। कार्यक्रम के दौरान मतदाताओं के बीच मतदान के महत्व और उनके अधिकारों पर विशेष रूप से प्रकाश डाला गया। उक्त कार्यक्रम की पूरी रुप रेखा इलेक्शन इन इंडिया थीम पर आधारित थी। उप विकास आयुक्त गोड्डा, स्मिता टोप्पो के द्वारा कार्यक्रम के दौरान नए और युवा वोटर्स से आगामी 01.06.2024 को मतदान करने की खास अपील की गई। उन्होंने बताया कि "गोड्डा मतदान महोत्सव" के दौरान शौकीनों के लिए अलग-अलग देशी और झारखंडी फूड स्टाल लगाए गए जहां भारी भीड़ दिखी। यहां बच्चों के लिए खेल जोन बनाया गया था, जहां बच्चे खूब मौज करते रहे। संगीत प्रेमी सहित आम नागरिकों के मनोरंजन के लिए प्रसिद्ध एवं स्थानीय कलाकारों द्वारा संध्या 05 बजे से रात्रि 08 बजे तक संगीतमय प्रस्तुति दी गई। बेस्ट परफॉर्मर को सम्मानित किया गया। उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित सभी मतदाताओं से अपील की है कि मतदाता जागरूकता का संदेश आप सभी घर-घर तक पहुंचाएं।



इस दौरान अनुमंडल पदाधिकारी गोड्डा, बैद्यनाथ उरांव ने कहा कि शांतिपूर्ण, भयमुक्त और निष्पक्ष चुनाव में सबकी भागीदारी हो यही सोच की साथ जिला स्तर पर कई गतिविधियाँ आयोजित की गई।उन्होंने बायोडायवर्सिटी पार्क में आयोजित "गोड्डा मतदान महोत्सव" में शामिल हुए सभी आगंतुको से अपील करते हुए कहा कि 1 जून के दिन एक व्यक्ति अपने घरों से निकल कर मतदान अवश्य करें। इस कार्यक्रम में अलग अलग प्रकार के स्टॉल लगाए गए हैं इस पूरे आयोजन में स्थानीय कलाकार, विद्यार्थी और युवा प्रतिभागी सम्मिलित हुए जिनके द्वारा इलेक्शन आधारित विभिन्न कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई।

उक्त कार्यक्रम के दौरान ऑन द स्पॉट क्वीज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। साथ ही स्वीप टीम द्वारा पार्क में घुमने आए युवा, महिला, बुजूर्ग मतदाताओं से निर्वाचन व लोकसभा आम चुनाव से जुड़े सवालों का सही जवाब देने वाले विजेताओं को पुरस्कृत किया गया और मतदाता जागरूकता शपथ लेते हुए शत प्रतिशत मतदान हेतु जागरूक किया गया। मौके पर उप विकास आयुक्त गोड्डा, स्मिता टोप्पो, जिला भू- अर्जन पदाधिकारी गोड्डा, रितेश जयसवाल, भूमि सुधार उपसमाहर्ता गोड्डा, मिथिलेश कुमार, कार्यपालक दंंडाधिकारी गोड्डा, मोनिका बास्की, जिला खेल पदाधिकारी गोड्डा डॉ० प्राण महतो, जिला जनसंम्पर्क पदाधिकारी गोड्डा, कंचन भुदोलिया, जिला शिक्षा पदाधिकारी गोड्डा, मिथिला टुडू, गोला फेंक के नेशनल गोल्ड मेडलिस्ट एथलीट पवन कुमार, नेटबॉल के राष्ट्रीय खिलाड़ी मोनालिसा, कुश्ती के राष्ट्रीय स्वर्ण पदक विजेता रौशन कुमार साह, डीएमएफटी के टीम लीड अनिक कुमार सिंह, प्रोजेक्ट ऑफिसर प्रणव कुमार, सिविल इंजीनियर अब्दुल्लाह साहब के आलावा कार्यक्रम का संचालन जिला कला संस्कृति संयोजक सुरजीत झा ने किया। कार्यक्रम के दौरान गुरुकुल डांस एकेडमी, डी डांस एकेडमी, पीएंडडी डांस एकेडमी, डॉल्फिन डांस एकेडमी एवं रेनबो म्यूजिकल ग्रुप के अलावा रैपर सूरज टायलोन एवं सचिन पाल ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुति के माध्यम से अनिवार्य मतदान का संदेश दिया गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post