गोड्डा : फेडरेशन ऑफ झारखण्ड चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के कार्यकारिणी समिति की बैठक नेतरहाट में संपन्न हुई। चैंबर अध्यक्ष किशोर मंत्री की अध्यक्षता में संपन्न हुई, इस बैठक में रांची से 30 सदस्यों के अलावा गुमला, बंशीधर, नगरउंटारी, गढ़वा, रामगढ़, गोड्डा जिले के चैंबर ऑफ कॉमर्स के पदाधिकारी शामिल हुए। क्षेत्रीय उपाध्यक्ष प्रितम गाडिया ने संथाल परगना के व्यवसाइयो की विभिन्न समस्याओं को फेडरेशन की बैठक में रखा। संथाल परगना क्षेत्र में उद्योगों के लिए भूमि की कमी से हो रही है समस्या जिससे संथाल क्षेत्र उद्योग मे काफी पीछे गोड्डा के एकमात्र ओद्योगिक क्षेत्र चामोडीह, पोड़ैयाहाट और देवघर के देवीपुर औधोगिक क्षेत्र में अब तक जमीन की पोजीशन नहीं दी गई। साहेबगंज जिले लां एन्ड आर्डर की समस्याओं से वहां के व्यवसायी भय के माहौल मैं व्यवसाय कर रहे है, एवं खासमहल की समस्या पर बैठक में वार्ता हुई। 

संथाल परगना के विभिन्न जिलों में लगातार लोड शेडिंग की बनी हुई समस्या के साथ भी क्वालिटी बिजली की आपूर्ती नही होने से व्यवसायीयों के उत्पादन खर्च मे बढ़ोतरी होने से वस्तु के वास्तविक मुल्य भी प्रभावित होते है, वही सरकार क्वालिटी बिजली के रेट मे घटिया बिजली की आपूर्ती कर रही है। गोड्डा के मुख्य बाजार में कवर तार लगाने की आवश्यकता है जिससे तार के गिरने आदी दुर्घटना के समय जन मानस की हानी से बचा जा सके। पाकुड़ के लिए दिल्ली और पटना के लिए सीधी ट्रेन और कोरोना काल मे रद्द की गई ट्रैन का पुनः परिचालन करने की पहल की जाये।

उद्योगों के लिए, उद्योग विभाग एवं बैंको से ऋण लेने में होनेवाली कठिनाईयों से भी अवगत कराया। राज्यस्तर पर चैंबर की गतिविधियों की समीक्षा करते हुए चैंबर अध्यक्ष किशोर मंत्री ने सभी क्षेत्रीय उपाध्यक्ष से अपने प्रमंडलों में नियमित रूप से गतिविधियों का आयोजन करने की बात कही। साथ ही सदस्यता संख्या में वुद्धि के लिए कार्रवाई में तेजी लाने का निर्देश दिया। सह सचिव शैलेष अग्रवाल ने चैंबर की गतिविधियों से अवगत कराते हुए राज्य के प्रत्येक जिलों में सदस्यता संख्या के विस्तार के प्रयासों में गति लाने के लिए जरूरी प्रयास के लिए मेंबर्स एक्सटेंशन कमिटी और क्षेत्रीय उपाध्यक्ष से करवाई का आग्रह किया।

न्यूनतम मजदूरी दर में की गई अव्यवहारिक बढोत्तरी के विभागीय निर्णय पर सकारात्मक कार्रवाई के लिए जिले के व्यापारियों ने झारखण्ड चैंबर के प्रयासों की सराहना की। चैंबर अध्यक्ष ने आश्वस्त किया कि विभाग द्वारा गठित कमिटी के माध्यम से झारखण्ड चैंबर द्वारा प्रदेश में न्यूनतम मजदूरी दर को व्यवहारिक बनाने का हरसंभव प्रयास सुनिश्चित किया जायेगा। उन्होंने जिले के व्यापारियों से भी अपने सुझाव चैंबर को प्रेषित करने का आग्रह किया। चैंबर अध्यक्ष किशोर मंत्री ने सभी व्यापारियों व उद्यमियों से चुनावी महापर्व में बढ चढकर मतदान करने की अपील की।

Post a Comment

Previous Post Next Post