चौथी राज्यस्तरीय किकबॉक्सिंग प्रतियोगिता में गोड्डा जिले के बच्चो ने बेहतरीन प्रदर्शन करते  हुए 8 स्वर्ण 1 रजत तथा 1कांस्य पदक समेत कुल 10पदक  प्राप्त किया है।पदक प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों में मुख्यत  उत्क्रमित  +2 उच्च विद्यालय रमला के छात्र शशि कुमार  ने 2 स्वर्ण तथा मनीष कुमार ने एक स्वर्ण  तथा एक कांस्य पदक जीता , तो वही दूसरी  ओर जिला मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालय के छात्र सत्यम कुमार ने 2 स्वर्ण पदक प्राप्त कर अपने विद्यालय का नाम रौशन किया ।

पदक विजेता अन्य खिलाड़ियों में अनिमेष कुमार तथा गौरव कुमार रहे। खिलाड़ियों के साथ रेफरी में रिंकी कुमारी मौसम कुमारी और आर्य कुमारी थी .खिलाड़ियों और ऑफिशल्स का गोड्डा  पहुंचने पर फूल माला पहनाकर तथा मूंह मीठा करवा कर जोरदार स्वागत किया। 

खिलाड़ियों के  स्वागतकर्ता के रूप में शारीरिक शिक्षा शिक्षक नीरज कुमार सिंह ,अजय कुमार राय ,अनुपम मिश्रा ,सुशील सिंह,अनंत यादव,महानंद यादव ,हर्षवर्धन कुमार साहेब,नीरज कुमार, के पी साहू, जहीर अब्बास, अंजर अहमद ,सनी भारती,सुशील दास,धर्मेंद्र शाह,संजीव रंजन ,ललन कुमार,संतोष कुमार ,किशोर कुमार ,महानंद कुमार  समेत राहुल कुमार विपिन कुमार,गुरुदेव व अन्य खेल प्रेमी मौजूद रहे तथा उन्होंने खिलाड़ियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की ।उपरोक्त जानकारी जिला किकबॉक्सिंग के सचिव करण कुमार कश्यप ने दी।

Post a Comment

Previous Post Next Post