गोड्डा : पुलिस अधीक्षक नाथू सिंह मीना के निर्देश पर बीती रात्रि में सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। उसी दौरान हनवारा चेक पोस्ट से 100 मीटर पहले एक मोटर साईकिल पर सवार दो व्यक्ति पुलिस को देखकर गाड़ी घुमाकर भागने लगे। सशस्त्र बल के सहयोग से मोटर साईकिल सहित एक व्यक्ति को पकड़ा गया तथा दूसरा व्यक्ति अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गया। पकड़े गये व्यक्ति एवं मोटर साईकिल की तलाशी लेने पर मोटर साईकिल के डिक्की तथा सीट के नीचे से रॉयल स्टेज कम्पनी की 750 एमएल का 05 बोतल, 375 एमएल का 25 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद किया गया। 

उक्त व्यक्ति के द्वारा शराब के संबंध में कोई वैध कागजात प्रस्तुत नहीं किया गया ततपश्चात पैशन प्रो मोटर साईकिल निबंधन संख्या जेएच 18 डी 4838 को जप्त किया गया एवं अफताब अंसारी, उम्र करीब 28 वर्ष, पिता मो० हसन अंसारी, सा० थाना लोदीपुर, जिला भागलपुर, (बिहार) को गिरफ्तार किया गया। इस संबंध में सुसंगत धाराओं में हनवारा थाना कांड संख्या 28/2024, दि० 29/04/2024 दर्ज किया गया। फिरार अभियुक्त के विरुद्ध गिरफ्तारी हेतु छापामारी कि जा रही है। छापामारी दल में राजन कुमार राम थाना प्रभारी हनवारा, भोलानाथ भगत सहायक अवर निरीक्षक हनवारा थाना,  सशस्त्र बल हनवारा थाना शामिल थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post