गोड्डा : जिले के मेहरमा प्रखंड क्षेत्र के सोनागुजी में बीते दिन एक घर में आग लग गई थी जिसमें एक महिला सहित दो बच्चे आग की चपेट में आ गए जहां इलाज के दौरान महिला चांदनी देवी की मौत हो गई और आग में झुलसे दो बच्चों का इलाज धनबाद में हो रहा है। वहीं इस घटना के बाद सभी बच्चे अनाथ हो गए और बच्चों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। बताते चलें कि इन छोटे-छोटे बच्चों के पिता भी आज से दो साल पहले सांप के काटने से मौत हो गया था। इस दुख की घड़ी में एक भाई और एक बहन सुरक्षित हैं जो कि घर पर हैं। दो बच्चे आग से झुलस गए थे। 


दोनों बच्चे आग की चपेट में आ गया था जिसे आनन- फानन में सदर अस्पताल लाया गया। जहां चिकित्सक ने बेहतर इलाज के लिए धनबाद के पीएमसीएच अस्पताल रेफर कर दिया है जहां दोनों का इलाज जारी है। इस दुख की घड़ी में मां का भी साया बच्चों पर से उठ गया जिससे सभी बच्चे अनाथ हो गए हैं। वहीं घर की माली स्थिति भी ठीक नहीं है। प्राप्त जानकारी के अनुसार कुछ दिन पहले चांदनी देवी ने घर बनाने के लिए जमीन बेचकर पैसा रखा था। घर में रखा 80 हजार रुपया भी जलकर राख हो गया। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे मेहरमा के प्रखंड विकास पदाधिकारी अभिनव कुमार ने मौत की खबर सुनकर उन्होंने भी दुख प्रकट किया है। कहा, जो भी सरकारी मुआवजा होगा वह दिया जाएगा। हालांकि फिलहाल दोनों बच्चों के लिए प्रखंड विकास पदाधिकारी के तरफ से राशन सामग्री उपलब्ध कर दिया गया है और हर संभव मदद करने की बात कही है। 



अभिनव कुमार ने कहा कि श्राद्ध कार्यक्रम खत्म होने के बाद स्कूल में नामांकन के लिए बात की गई है। जो 14 साल के बच्चे हैं, उसे स्कूल में नामांकन कर दिया जाएगा और एक छोटी बच्ची है वह भी स्कूल जाने लायक है उसका भी स्कूल में नामांकन कर दिया जाएगा। वहीं आगलगी की घटना सुनकर महागामा कांग्रेस विधायक दीपिका पांडे सिंह परिवार से मिलने पहुंची। बच्चों को बेहतर इलाज करने की बात कही और हर समय छोटे-छोटे बच्चों को मदद करने की बात कही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post