गोड्डा : जिले अंतर्गत पथरगामा प्रखंड के चिलकारा गांव में उत्पाद विभाग ने कार्रवाई करते हुए मौके से दो शराब तस्कर को गिरफ्तार कर बड़ी मात्रा में शराब से भरी बोतलों को बरामद किया है। मिली सूचना के मुताबिक शराब को ऑटो से कहीं अन्यत्र बिहार की ओर ले जाया जा रहा था जिसकी सूचना उत्पाद विभाग को मिली बताया गया की सूचना के बाद उत्पाद विभाग के पदाधिकारी ने पथरगामा पुलिस की मदद से कार्रवाई करते हुए 106 बोतल अंग्रेजी शराब के साथ दो युवक को मौके से गिरफ्तार कर लिया।
मालूम हो कि लोकसभा चुनाव के मध्य नजर पुलिस द्वारा अवैध शराब तस्करों के विरुद्ध अभियान चलाकर लगातार कार्रवाई की जा रही है बताया गया है कि इसके पूर्व भी जिले के विभिन्न प्रखंडों एवं चेकनाका से पुलिस द्वारा छापेमारी कर अवैध शराब भट्टी को ध्वस्त करते हुए बड़ी मात्रा में अंग्रेजी एवं विदेशी शराब के अलावा जावा महुआ को नष्ट करने में कामयाब रही है।
Post a Comment