गोड्डा : सिकटिया के गुम्मा प्लस टू यूएचएस में शनिवार को कार्यक्रम आयोजित कर स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों के अभिभावक एवं शिक्षक के सहयोग से बच्चों के बीच आइडेंटिटी कार्ड वितरण किया गया। जिसमें देवबंधा पंचायत के मुखिया, वार्ड सदस्य, संयोजिका एवं विद्यालय शिक्षक समिति के अध्यक्ष उपस्थित हुए। वहीं बताया गया कि इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य विद्यालयों को न केवल प्राइवेट स्कूल के बराबरी में लाना है बल्कि प्राइवेट स्कूल के आगे ले जाना है, ताकि यह विद्यालय जिला का रोल मॉडल आदर्श विद्यालय बन सके। 

इस कार्यक्रम के मुख्य आयोजन प्रधानाध्यापक राजेश कुमार एवं सुनील कुमार ने कहा कि प्राइवेट स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों के गले में लगा आईडी कार्ड को देख कर सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों में कहीं ना कहीं ये हीन भावना उत्पन्न होती है की प्राइवेट स्कूल जैसा यहां कुछ भी नहीं है जिस कारण बच्चे स्कूल से दूरी बनाने लगते हैं इसी को देखते हुए साथ ही बच्चों ने भी मांग किया था की उन्हें आई कार्ड निर्गत कराया जाए जिसको लेकर बच्चों के बीच आई कार्ड बांटे गए इससे सभी बच्चे काफी उत्साहित हैं। कहा कि हमारा सपना तभी साकार होगा जब लोग यह कहने लगे कि इस सरकारी स्कूल के सामने प्राइवेट स्कूल विफल है और लोग प्राइवेट स्कूल को छोड़कर इस स्कूल में अपने बच्चों का नामांकन कराने लगे।

Post a Comment

Previous Post Next Post