गोड्डा : सनराइज योनेक्स बैडमिंटन चैम्पियनशिप में बेहतरीन प्रदर्शन के लिए बसंतराय प्रखंड के महेशपुर गांव निवासी झा कौशिक मुकेश को रविवार की शाम प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पुरस्कृत किया। झा कोशिक मुकेश के इस सम्मान ने खेल जगत में जिले का नाम राष्ट्रीय स्तर पर बढ़ाया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा सम्मानित होने पर महेशपुर समेत जिले के तमाम खेल प्रेमियों में खुशी की लहर दौड़ गई है। यह पुरस्कार सूरत एयरपोर्ट के पीछे साइलेंट जान रोड 394550 दुमास (सूरत) में आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह बतौर मुख्य अतिथि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा प्रदान किया गया। ज्ञात हो कि  बैडमिंटन एसोशिएन आफ इंडिया की ओर से सूरत में 15-16 मार्च 24 को आयाेजित योनेक्स सनराइज नेशनल लेवल बैडमिंटन चैंपियनशिप टूर्नामेंट -2024 में बेहतीय प्रदर्शन करने के लिए झा कौशिक मुकेश को चैम्पियन घोषित किया गया था। इसके पूर्व भी झा कौशिक मुकेश ने स्टेट व नेशनल लेवल के कई स्पर्धाओं में बेहतरीन प्रदर्शन किया है। 


झा कौशिक मुकेश बसंतराय प्रखंड के महेशपुर गांव का निवासी हैं। उनके दादा नरसिंह झा सेवा निवृत्त शिक्षक हैं। उनके पिता का नाम मुकेश कुमार झा हैं जो सीए के पद पर वापी में ही कार्यरत हैं। कौशिक बापी में ही रहकर शिक्षाग्रहण कर रहा है। इनके इस सफलता पर जिले वासियों में खुशी व्याप्त है। विभिन्न खेल संघों के सचिव सुरजीत झा, देवाशिष झा, अभय पालिवार, कुणाल झा, राजू, मोनालिसा, जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष रंजन कुमार यादव सहित विभिन्न खेल संघों के पदाधिकारियों व खिलाड़ियों ने खुशी का इजहार करते हुए कहा कि यह जिले के लिए बहुत ही गर्व की बात है।

Post a Comment

Previous Post Next Post