गोड्डा : झारखंड राज्य कुश्ती संघ की स्थापना के 25वें वर्ष के उपलक्ष्य पर इस वर्ष प्रति माह प्रस्तावित विभिन्न कार्यक्रम के तहत अप्रैल माह के कार्यक्रम के तौर पर रविवार सुबह स्थानीय श्मशान काली मंदिर प्रांगण में जिला कुश्ती संघ, गोड्डा द्वारा यहां के बुद्धिजीवियों द्वारा ग्रामीण बच्चों के लिए संचालित प्रसिद्ध "सुबह-सबेरे संस्कारशाला" के सभी 50 बच्चों के बीच पाठ्य सामग्री का निःशुल्क वितरण किया गया।
इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि जिला खेल पदाधिकारी डॉ० प्राण महतो एवं विशिष्ट अतिथि पूर्व नगर अध्यक्ष सह संस्कार शाला के संस्थापकों में से एक अजीत कुमार सिंह के अलावा जिला कुश्ती संघ के सचिव सुरजीत झा, कोषाध्यक्ष मनीष कुमार सिंह, उपाध्यक्ष आशुतोष झा, संयुक्त सचिव ऋषितोष झा, वरीय सदस्य नीतीश आनंद, अजय कुमार झा, सदस्य सह शारीरिक शिक्षा शिक्षक नीरज कुमार सिंह एवं अजय कुमार राय, राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता के एक मात्र पदक विजेता व डिस्ट्रिक्ट आइकॉन रौशन कुमार साह सहित बड़ी संख्या में पहलवान तथा संस्कारशाला प्रबंधन से जुड़े लोग उपस्थित थे।
अपने संबोधन में मुख्य अतिथि डॉ० महतो ने बच्चों को सफल जीवन के लिए समय के सदुपयोग पर बल देते हुए दिनचर्या पर आधारित जीवन शैली अपनाने को कहा। उन्होंने कहा की हम जो अपने शिक्षक एवं किताबों से सीखते हैं उसका अक्षरशः पालन भी करें तभी एक सफल एवं सुखी जीवन जीने वाले इंसान बनेंगे। विशिष्ट अतिथि श्री सिंह ने बच्चों को जल एवं बिजली की बर्बादी रोकने, पेड़ लगाने तथा आसन्न लोकसभा चुनाव में अपने सभी प्रकार के अभिवावकों से अनिवार्य मतदान के लिए मासूम आग्रह करने की अपील की। धन्यवाद ज्ञापन करते हुए सचिव सुरजीत झा ने बताया की वर्षव्यापी उक्त रजत जयंती समारोह के तहत इसके पूर्व जनवरी में बच्चों के बीच पेंटिंग्स कंपटीशन, फरवरी में वॉकथन तथा मार्च में बाइकथन का सफल आयोजन किया गया था।
Post a Comment