गोड्डा : हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर मंगलवार को मुख्य बाजार स्थित हनुमान मंदिर में पूरे विधि विधान के हनुमान जी की पूजा संपन्न कराई गई। वहीं पूजन में अजय पचेरिवाला, वार्ड पार्षद प्रितम गाडिया, पप्पु गाडिया मौजीद थे और पूजन के बाद सभी ने मिलकर महाआरती किया। वहीं करीब एक क़्विंटल बुंदिया और मेवा का भोग लगाया गया और केक काटकर धूमधाम से हनुमंत जन्मोत्सव मनाया गया।
पूजा समापन होने के बाद मंदिर में उपस्थित लोगों व राहगीरों के बीच प्रसाद वितरण किया गया। मौके पर अजय पचेरीवाला, प्रदीप गाडिया, प्रितम गाडिया, स्वेता गाडिया, रवि साह, आसुतोष जायसवाल, श्रवण अग्रवाल, हर्ष गाडिया, विकाश गाडीया, दीपक बजाज, अजय साह आदि भक्तगणों की उपस्थिति रही।
Post a Comment