गोड्डा पुलिस अधीक्षक नाथू सिंह मीना के निर्देशानुसार लोकसभा चुनाव के मद्देनजर ललमटिया पुलिस के द्वारा चितरकोठी और डकैता चौक पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। वाहन चेकिंग अभियान के दौरान टू व्हीलर और फोरव्हीलर वाहनों की जांच की गई। जांच के दौरान टू व्हीलर वाहनों की डिक्की और फोर व्हीलर वाहनों के अंदर की जांच बारीकी से की गई। इस दौरान गाड़ी के साथ ले जा रहे बैग आदि सामग्री को खोलकर जांच की गई। 



वाहन चेकिंग अभियान से वाहन चालकों में हड़कंप का माहौल है। ललमटिया थाना प्रभारी प्रदीप कुमार दास ने बताया कि लोकसभा चुनाव के मद्देनजर वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इस दौरान छोटी बड़ी वाहनों की जांच की गई। जांच के दौरान हेलमेट नहीं पहनने वाले बाइक चालकों को फटकार भी लगाया गया। और हर एक चीजों का बारीकी से जांच की गई।

Post a Comment

Previous Post Next Post